Vyanjan Ki Paribhasha ; व्यंजन की परिभाषा एवं वर्गीकरण

Vyanjan Ki Paribhasha

Contents hide
3 व्यंजनों का वर्गीकरण classification of consonants

व्यंजन किसे कहते है ?

  • जो वर्ण स्वरों की सहायता से बोले जाते हैं, उन्हें व्यंजन कहते हैं ।Characters that are spoken with the help of vowels are called consonants.
  • जिन वर्णों का उच्चारण स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता उन्हें व्यंजन कहते हैं।Characters that cannot be pronounced independently are called consonants. 
  • जिन ध्वनियों के उच्चारण में हवा मुख विवर से अबाध गति से नहीं निकलती बल्कि उसमें पूर्ण या अपूर्ण अवरोध होता है, व्यंजन कहलाते हैं।Sounds in which the air does not come out through the mouth at an uninterrupted speed, but has a complete or incomplete obstruction, is called consonant.  
  • वे ध्वनियाँ  जो बिना स्वरों की सहायता  लिए उच्चारित नहीं हो सकती हैं, व्यंजन कहलाती  हैं। Sounds that cannot be pronounced without the help of vowels are called consonants.
    जैसे  क् ख् ग् घ् ङ्
    च् छ् ज् झ्  ञ्
    ट् ठ् ड् ढ् ण्
    त् थ् द् ध् न्
    प् फ् ब् भ् म्
    य् र् ल्  व्
    श् ष् स् ह् 
  • क् से लेकर ह्  तक सभी  व्यंजन है ।from क् to  ह् all are consonants.
  • परंपरागत रूप  से व्यंजनों की संख्या 33 होती है।Traditionally the number of consonants is 33.
  • हिंदी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या 39 होती है।The number of consonants in the Hindi alphabet is 39.
  • स्वर रहित व्यंजनों  को उनके नीचे हलंत लगाकर लिखा जाता है Vowel-less consonants are written with a oblique line under them.

        क् च् ट् त् प् य् श्…….आदि ।

  • व्यंजनों के स्वर सहित रूप को इस तरह से लिखा जाता हैThe form of the consonants with a vowel  we write in this  way -

           क्+अ =क 

          ख्+अ=ख 

         ग्+अ=ग... 

  • इसमें स्वर ध्वनि अ अंतर्निहित है । It has inherent vowel sound अ.
  • व्यंजनों का उच्चारण स्थान निश्चित होता है लेकिन हर वर्ग का अलग-अलग होता है The pronunciation place of consonants is fixed but different.

हिंदी वर्णमाला में व्यंजन 5   तरह के होते हैंThere are 5 types of consonants in Hindi alphabet

 -1 . स्पर्श व्यंजन 2. अंतस्थ व्यंजन 3. उष्म व्यंजन 4. संयुक्त व्यंजन 5. उत्क्षिप्त व्यंजन

1.स्पर्श व्यंजन

  • स्पर्श मतलब छूना  स्पर्श means touch
  • इन व्यंजनों का उच्चारण करते समय जीभ मुँह के किसी न किसी भाग जैसे कंठ, तालु, मूर्धा, दंत और ओष्ठ  को स्पर्श करती है, इसलिए इन्हें स्पर्श व्यंजन कहते हैं
    While pronouncing these consonants, the tongue touches any part of the mouth such as the throat, palate, retroflex, teeth and lips, so they are called tactile consonants.
  • स्पर्शी व्यंजनों की संख्या 25 होती है
    The number of स्पर्शी consonants is 25.  
  • इन 25 व्यंजनों को आगे 5 वर्गों (क वर्ग 2. च वर्ग ट वर्ग त वर्ग और प वर्ग)  में विभाजित किया गया है इसलिए इन्हें वर्गीय व्यंजन भी कहते हैं
    These 25 consonants are further divided into 5 classes (क वर्ग 2. च वर्ग ट वर्ग त वर्ग और प वर्ग) so they are also called vargeeya consonants. 
  • हर वर्ग में 5 व्यंजन  होते हैं इस प्रकार स्पर्श व्यंजन में पाँच पंक्तियाँ  और पाँच स्तंभ होते हैं There are 5 consonants in each group, thus the sparshee consonants has five rows and five columns. 
  • हर वर्ग के पहले वर्ण को प्रथमाक्षर , दूसरे  वर्ण को द्वितीयाक्षर,  तीसरे   वर्ण को तृतीयाक्षर, चौथे  वर्ण को चतुर्था क्षर और पाँचवे वर्ण को पंचमाक्षर कहते हैं
  • The first letter of each class is called the prathamakshar, the second letter is the dvitiyakshar, the third letter is the tritiyakshar, the fourth letter is the chaturthakshar and the fifth character is called the panchamakshar.
sparshee vyanjan

 अंतःस्थ व्यंजन

  • 2.अंतःस्थ व्यंजन--वे ध्वनियाँ  जिनमें जिह्वा  उच्चारण स्थान का स्पर्श करने के लिए पास तो जाती है लेकिन स्पर्श नहीं कर पाती अर्थात् अवरोध होता तो है पर बहुत कम
    Sounds in which the tongue passes to touch the pronunciation place but couldn't touch, ie there is an obstruction but very little 
  • इनका उच्चारण स्वरों और व्यंजनों के बीच का सा होता है इसलिए इन्हें अंतःस्थ व्यंजन कहते हैं
    They are pronounced between vowels and consonants, so they are called (अंतःस्थ)antahasth consonants.
  • व्यंजन जिसमें उच्चारण करते समय मुँह बहुत संकीर्ण हो जाता है, फिर भी हवा स्वरों की तरह बीच से निकल जाती  है, उस समय उत्पन्न ध्वनि को अंतःस्थ  व्यंजन कहा जाता है।
    the consonants in which the mouth becomes very narrow in the pronunciation, yet the air comes out from the middle like vowels, the sound produced at that time is called the inert consonant.
  • इनकी संख्या 4 होती हैTheir number is 4

       1.य  2.र  3.ल  4.व

  • य, र, ल, व इन चारों वर्णों का उच्चारण स्थान अलग-अलग होता है
    These four characters(य, र, ल, व) have different pronunciation locations
  • य और व का उच्चारण करते समय जिह्वा कोई क्रिया नहीं करती इसलिए इन्हें अर्ध स्वर भी कहा जाता है
    When pronouncing य  and व, the tongue does not perform any action, so they are also called half-vowels.

 ऊष्म व्यंजन

3.ऊष्म व्यंजन--
जिन व्यंजनों का उच्चारण करते समय दो उच्चारण अवयव इतने पास आ जाते हैं कि वायु के निकलने का मार्ग बहुत  संकरा हो जाता है और  वायु को बाहर निकलते समय संघर्ष या घर्षण करना पड़ता है अतः यह व्यंजन संघर्षी व्यंजन कहलाते हैं
the consonant characters which are pronounced, when the two parts of mouth come so close that the passage of exit becomes very narrow that the air has to struggle while exiting ,so they are called sangharshee consonant.

  • श, ष, स,और  ह  उष्म व्यंजन कहलाते हैं
     श, ष, सand   ह  are called ooshm or sangharshee consonants.
  • उष्म व्यंजन की संख्या चार होती है
    The number of ooshm consonant is four.

संयुक्त व्यंजन

4.संयुक्त व्यंजन--जब दो व्यंजन मिलकर एक नया व्यंजन बनाते हैं उन्हें संयुक्त व्यंजन कहते हैं

When two consonants combine to form a new consonant, they are called joint or sanyukt vyanjan.

क्ष, त्र, ज्ञ, श्र are sanyukt vyanjan

उत्क्षिप्त व्यंजन

  •     5.उत्क्षिप्त व्यंजन--
         जिन वर्णों का उच्चारण करते समय जिह्वा  उलट कर मूर्धा को छूते हुए श्वास  वायु को बाहर   फेंक देती  है वह उत्क्षिप्त व्यंजन कहलाते हैंcharacters that the tongue reverses while pronouncing and throws the breathing air out of the shock while touching the palate,they are called dvigun or utkshipt  consonant.
      
  • उत्क्षिप्त व्यंजन  को  ही  द्विगुण ,द्विस्पृष्ट ,ताड़नजात व्यंजन कहते  हैं The utkshipt  consonant is called dvigun, dvisprisht, taadanjaat consonant.
  • ड़ और ढ़  उत्क्षिप्त व्यंजन है इनकी संख्या दो होती है
  • ड़ and  ढ़ are utkshipt consonant.the number of utkshipt consonants is two .

व्यंजनों का वर्गीकरण classification of consonants 

मुख्यतः  व्यंजनों का वर्गीकरण दो आधारों पर किया गया हैThe consonants are mainly categorized on two grounds.

 1. उच्चारण स्थान के आधार पर based on pronunciation place

2.  प्रयत्न के आधार पर on the basis of effort

उच्चारण स्थान के आधार पर --

जब हम व्यंजन का उच्चारण करते हैं तो हवा या  जिह्वा मुख के अलग-अलग स्थानों को छूती है। इन्हीं भागों के आधार पर व्यंजनों का वर्गीकरण किया गया है

When we pronounce the consonant, the wind or tongue touches different places of the mouth. consonants are categorized based on these parts.

इस आधार पर व्यंजनों को 8 भागों में बांटा गया है On this basis, the recipes are divided into 8 parts.

कण्ठ्य व्यंजन throat

(i)कण्ठ्य व्यंजन throat

  • ये ध्वनियाँ  कंठ से उच्चारित होती हैं इसलिए इन्हें कण्ठ्य   व्यंजन कहते हैंThese sounds are pronounced with the throat, so they are called throat consonants.
  • इसके उच्चारण में जिह्वा का पिछला भाग कोमल तालुको स्पर्श करके  श्वास  वायु का अवरोध करता है और  फिर वायु को छोड़ते हुए ध्वनि उत्पन्न करता  है
    In its pronunciation, the posterior  part of the tongue touches the soft palate and obstructs the breathing air and then produces a sound leaving the air.
  • क वर्ग के सभी व्यंजन क, ख, ग, घ, ङ कण्ठ्य  व्यंजन है
  • All the consonants of class क(क,ख,ग,घ and ङ ) are kanthya consonants.

 तालव्य  व्यंजन palate

(ii )तालव्य  व्यंजन--

  • इन व्यंजनों का उच्चारण कठोर तालु  से होता है इसलिए इन्हें तालव्य  व्यंजन कहते हैंThese consonants are pronounced with a hard palate, so they are called palatial consonants.
  • इन  ध्वनियों के उच्चारण में जिह्वा  का अगला भाग कठोर तालु को स्पर्श करके श्वास  वायु का मार्ग रोक कर फिर बाहर निकलने देता हैIn its pronunciation, the front  part of the tongue touches the hard palate and obstructs the breathing air and then produces a sound leaving the air.
  • इसके अंतर्गत च वर्ग   के सभी व्यंजन  च,छ,ज,झ और ञ आते हैं Under this, all the consonants of च  class include च छ ज झ and ञ.

 मूर्धन्य व्यंजन hard palate

(iii)मूर्धन्य व्यंजन--

  • इन व्यंजन ध्वनियों का उच्चारण स्थान मूर्धा  होता है इसलिए इन्हें मूर्धन्य व्यंजन कहते हैंThe pronunciation place of these consonant sounds is murdha, hence they are called mordhanya consonants.
  • इन व्यंजनों के उच्चारण में जिह्वा मूर्धा  को स्पर्श करके वायु मार्ग अवरुद्ध करती है और फिर मार्ग खोलकर ध्वनि उत्पन्न करती  है In the utterance of these consonants, the tongue blocks the air passage by touching the moordha and then opens the passage to generate a sound.
  • कठोर तालु  के  मध्य  भाग को मूर्धा कहते हैं The middle part of the hard palate is called moordha .
  • इसमें ट वर्ग   आता है group  ट  comes in this -ट,ठ,ड,ढ,ण

दंत्य व्यंजन dental

दंत्य व्यंजन--

  • इन व्यंजनों का उच्चारण जिह्वा की  नोंक  द्वारा ऊपरी दाँतों के पिछले भाग को स्पर्श करने के बाद हटाने से होता है उन्हें दंत्य व्यंजन कहते हैंThese consonants are pronounced by removing the tip of the tongue after touching the back of the upper teeth, they are called dental consonants.
  • इनका उच्चारण स्थान दंत होता हैTheir pronunciation place is dental
  • इसमें त वर्ग के सभी व्यंजन त,थ, द ध    और न  आता हैIt consists of all the consonants  of the ट  class त,थ, द ध and  न

 वर्त्स्य/दंतमूल व्यंजन

वर्त्स्य/दंतमूल व्यंजन--

  • इन व्यंजनों का उच्चारण स्थान दंतमूल, मसूढ़ा या वर्त्स्य  होता हैThe pronunciation place of these consonants is gums .
  • जो ध्वनियाँ  जिह्वा के  ऊपरी मसूड़ों को  स्पर्श करके हटाने से उच्चारित होती है वर्त्स्य व्यंजन कहलाते हैं The sounds which are pronounced by touching and removing the upper gums by the tongue are called dantmool or vartsya consonants.
  • न,र ,ल व्यंजन इसके अंतर्गत आते हैं The consonants come under this are-न,र ,ल

 ओष्ठ्य  व्यंजन labial

ओष्ठ्य  व्यंजन--

  • इन व्यंजनों का उच्चारण दोनों होठों के परस्पर मिलकर वायु का अवरोध करके उन्मोचित  करने से होता हैThe sounds which are pronounced by joining and releasing the lips are called oshthya consonants.
  • इनका उच्चारण स्थान ओष्ठ  है इसलिए उन्हें ओष्ठ्य व्यंजन   कहते हैंTheir pronunciation place is lips, so they are called oshthya consonants.
  • इनके उच्चारण में ऊपरी और निचला दोनों होंठ  भाग लेते हैं इसलिए इन्हें द्वयोष्ठ्य व्यंजन भी  कहते हैंBoth the upper and lower lips participate in their pronunciation, hence they are also called dvayoshthya consonants.
  • इसमें प वर्ग  के सभी व्यंजन प फ ब भ और म सम्मिलित हैंIt includes all the consonants  of the class प - प फ ब भ and म

दन्तोष्ठ्य व्यंजन 

दन्तोष्ठ्य व्यंजन--

  • जो व्यंजन निचले होंठ और ऊपरी दांतो को स्पर्श करके उच्चारित होते हैं उन्हें दन्तोष्ठ्य व्यंजन कहते हैं The consonants which are pronounced by touching the lower lip and upper teeth are called dantoshtya consonants.
  • व दन्तोष्ठ्य व्यंजन है   व  is a dantoshthya consonant.

स्वरयंत्रीय/अलिजिह्वा/काकल्य व्यंजन

स्वरयंत्रीय/अलिजिह्वा/काकल्य व्यंजन--

  •  जिन व्यंजनों के उच्चारण में बाहर निकलती हुई श्वास  वायु तीव्र वेग से स्वर यंत्र पर संघर्ष उत्पन्न करती है स्वरयंत्रीय या अलिजिह्वा या काकल्य व्यंजन कहलाते हैं
  • In the pronunciation of the consonants of which the breathing air exits at high speed, it creates friction on the vocal chord.
  • ह को स्वरयंत्रीय व्यंजन कहते हैं ह  is called swaryantreeya consonant.

2. प्रयत्न के आधार पर-- 

ध्वनियों के उच्चारण में जो प्रयास करना पड़ता है उसे प्रयत्न कहते हैंThe effort that has to be made in the pronunciation of sounds is called prayatna.

 प्रयत्न भी तीन प्रकार का होता है There are  three types of efforts

 

1.श्वास वायु की मात्रा/प्राणत्व के आधार पर  Depending on the amount / breath of breathing air

2. कंपन के आधार पर On the basis of vibration

3. मुख अवयवों द्वारा उच्चारण के आधार पर Based on pronunciation by mouth components

श्वास वायु की मात्रा/प्राणत्व के आधार पर--

प्राण का अर्थ होता है श्वास वायु Pran means breathing air

व्यंजनों को उच्चारित  करने में मुख से निकलने वाली श्वास वायु की मात्रा के आधार पर व्यंजन दो प्रकार के होते हैंThere are two types of consonants based on the amount of air exhaled from the mouth in pronouncing the consonants.

-- अल्पप्राण र महाप्राण 

अल्पप्राण alppraan
  • जिन व्यंजनों के उच्चारण में मुख से कम हवा बाहर निकलती है अल्पप्राण व्यंजन कहलाते हैंThe consonants in which less air comes out of the mouth are called alppraan consonants.
  • स्पर्श व्यंजन के प्रत्येक वर्ग का पहला(5 ), तीसरा(5 ), पाँचवा(5 ) तथा अंतःस्थ व्यंजन(4) अल्पप्राण व्यंजन होते हैं The first (5), third (5), fifth (5) of each class of sparshee consonants and antahsth consonants (4)  are alppraan consonants.
  • इनकी संख्या 19(5+5+5+4) होती है Their number is 19.
महाप्राण व्यंजनmahapraan
  • जिन व्यंजनों के उच्चारण में मुँह से ज्यादा हवा बाहर आती है महाप्राण व्यंजन कहलाते हैं The consonants in which more air comes out of the mouth are called mahaprana consonants.
  • स्पर्श व्यंजन के प्रत्येक वर्ग का दूसरा(5 ), चौथा(5 ) तथा ऊष्म व्यंजन(4 ) महाप्राण व्यंजन होते हैं The second (5), fourth (5) of each category of tangent and ooshma consonants (4) are mahapraan consonants.
  • इनकी कुल संख्या 14(5 +5 +4 ) होती है Their total number is 14.

घोषत्व/कंपन के आधार परOn the basis of vibration

घोष का अर्थ होता है कंपन Ghosh means vibration

स्वरयंत्री  में कंपन होने या ना होने के आधार पर व्यंजनों को दो भागों में बांटा गया हैThe consonants are divided into two parts, depending on whether the vocal chord is vibrated or not.

अघोष व्यंजनaghosh
  • व्यंजनों को उच्चारित करते समय अगर स्वरयंत्री  में कंपन न हो तो वे  अघोष व्यंजन कहलाते हैं If there is no vibration in the larynx while pronouncing the consonants, then they are called aghosh consonants.
  • अ + घोष=अघोष  अ -नहींno ,घोष -कंपनvibration 
  • स्पर्शी या वर्गीय व्यंजन के प्रत्येक वर्ग का पहला(5 ) , दूसरा(5 ) वर्ण और श, ष , स अघोष व्यंजन होते हैंfirst and second characters of each group of sparsh consonants and  श, ष , स are aghoshconsonants.
  • इनकी कुल संख्या 13  होती है Their total number is 13.
सघोष/घोष व्यंजनsaghosh
  • अगर व्यंजनों के उच्चारण में स्वरयंत्र   में कंपन हो तो वे सघोष व्यंजन कहलाते हैं If there is a vibration in the larynx or vocal cord in the pronunciation of consonants, then they are called saghosh consonants.
  • स +घोष =सघोष स- सहितwith घोष- कंपनvibration 
  • प्रत्येक वर्ग का तीसरा(5 ) ,चौथा(5 ) , पाँचवाँ(5 )  वर्ण,अंतःस्थ (4 )  और ह(1 ) व्यंजन सघोष व्यंजन होते  हैं The third (5), fourth (5), fifth (5) characters of each class, antahasth (4) and ह(1) consonants are saghosh consonants. 
  • सभी स्वर(11 ) सघोष होते हैंAll vowels (11) are saghosh.
  • इनकी कुल संख्या 31 है -5+5+5+4+11+1 
  • Their total number is 31
उच्चारण
स्थान
वर्गअघोषसघोष
अल्पप्राणमहाप्राणअल्पप्राणमहाप्राणअल्पप्राण
कंठक वर्गक kख khग gघ ghङ ng
तालुच वर्गच chछ chhज jझ jhञ ny
मूर्धाट वर्गट tठ thड dढ dhण n
दन्तत वर्गत tथ thद dध dhन n
ओष्ठप वर्गप pफ phब bभ bhम m
तालव्यअंतःस्थय y
वर्त्स्यर r
वर्त्स्यल L
दन्तोष्ठ्यव v
तालव्यऊष्मश sh
मूर्धाष sh
दन्तस s
काकल्यह h
aghosh saghosh vyanjan

उच्चारण  में प्रयत्न के आधार पर व्यंजनों का वर्गीकरणClassification of consonants based on effort in pronunciation

उच्चारण में प्रयत्न  के आधार पर व्यंजन आठ प्रकार के होते हैंThere are eight types of consonants based on effort in pronunciation- 

1. स्पर्शी व्यंजन

जिन व्यंजनों के उच्चारण में जिह्वा   मुख अवयव के किसी भाग को स्पर्श करके  वायु को बाहर निकालती है, स्पर्श व्यंजन कहलाते हैं The consonants in which the tongue touches  any part of the mouth component and then release the air , are called touch consonants.

क  ख  ग   घ 

ट   ठ  ड   ढ 

त   थ  द   ध  

प   फ  ब  भ  

2. स्पर्श संघर्षी व्यंजन--

वे व्यंजन जिनके उच्चारण में श्वास  मुख अवयव के किसी भाग को स्पर्श करते हुए  कुछ घर्षण के साथ बाहर निकलती है उसे स्पर्श संघर्षी व्यंजन कहते हैं 

Consonants in which the breath exhales with some friction while touching a part of the mouth component, are called sparsh sangharshee consonants.

च  छ ज झ 

3. नासिक्य/अनुनासिक व्यंजन

 जिन व्यंजनों  के उच्चारण में श्वास  वायु मुँह और  नाक दोनों से बाहर निकलती है ,नासिक्य/अनुनासिक व्यंजन कहलाते हैं

The consonants in which breathing air exits both mouth and nose,are called nasal  or anunasik consonants.

 ङ   ञ   ण   न   म  अं are nasal consonants.

4.उत्क्षिप्त व्यंजन

जिन वर्णों का उच्चारण करते समय जीभ उलट कर श्वास वायु  को बाहर फेंकती  है वह उत्क्षिप्त, द्विगुण, द्विस्पृष्ट, ताड़नजात व्यंजन कहलाते हैंThe characters that the tongue reverses while pronouncing and throws the breathing air out of the shock while touching the palate,they are called dvigun or utkshipt  consonant.

ड़ and  ढ़ उत्क्षिप्त व्यंजन हैं 

ड़ and  ढ़ are utkshipt consonant. 

5. लुंठित व्यंजन

जिस व्यंजन वर्ण का उच्चारण करते समय वायु जीभ के ऊपर से लुढ़कती  हुई बाहर निकलती है उसे लुंठित  व्यंजन कहते हैं The consonant, in which the wind roll out above  the tongue while pronouncing , is called a lunthit consonant 

चूँकि  इस वर्ण का उच्चारण करते समय जीभ में कंपन भी होता है अतः इसे प्रकम्पित  व्यंजन भी कहते हैं Since the tongue also vibrates while pronouncing this letter, it is also called vibrated consonant.

र व्यंजन को लुंठित या प्रकम्पित व्यंजन कहते हैं।  

र is lunthit or prakampit consonant.  

6. संघर्ष हीन  व्यंजन-

वे व्यंजन वर्ण जिनका उच्चारण करते समय हवा बिना संघर्ष के बाहर निकल जाती है वे संघर्ष हीन या अर्ध स्वर कहलाते हैं

The consonants in which air comes out without any friction  while pronouncing ,are called sangharsh heen consonants or half vowels.

य और व संघर्ष हीन व्यंजन   या अर्द्ध स्वर कहलाते हैं 

य and  व are sangharsh heen consonants or half vowels.

7. पार्श्विक

पार्श्व  शब्द का अर्थ होता है बगल The word parshva  means side

जिस व्यंजन का उच्चारण करते समय जीभ के दोनों बगलों  से हवा बाहर निकल जाती है उसे पार्श्विक व्यंजन कहते हैं।

 When  pronouncing those consonants, the air exits from both sides of the tongue, is called a parshvik  consonant. 

ल व्यंजन को पार्श्विक व्यंजन कहते हैं। ल  is a parshvik consonant.

8. संघर्षी व्यंजन

जिन व्यंजनों का उच्चारण करते समय दो उच्चारण अवयव  इतने निकट आ जाते हैं कि वायु निकासी का मार्ग इतना संकरा हो जाता है कि वायु को बाहर निकलते समय संघर्ष या घर्षण करना पड़ता हो तो वे संघर्षी व्यंजन कहलाते हैं।

the consonant characters which are pronounced, when the two parts of mouth come so close that the passage of exit becomes very narrow that the air has to struggle while exiting ,so they are called sangharshee consonant.

श, ष ,स और ह संघर्षी व्यंजन हैं।  

श, ष ,स and ह are sangharshee vyanjan.

conclusion

vyanjanon ka vargikaran mind map
Insert Content Template or Symbol