sarvnaam hindi grammar , paribhasha sarvnaam ke kitne bhed hote hai?

सर्वनाम की परिभाषा  — 

Contents hide
4 सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?How many types of sarvnaam are there?
4.2 2. प्रयोग/व्याकरण के आधार पर-

वह शब्द जो सभी संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त किये जा सकते हैं सर्वनाम कहलाते हैं।Words that can be used in place of all noun words are called pronouns.

दूसरे शब्दों में जो शब्द किसी भी व्यक्ति ,स्थान ,वस्तु और भाव के स्थान पर आते हैं ,उन्हें सर्वनाम कहते हैं। In other words, words that come in place of any person, place, object and emotion are called pronouns.

जैसे -मैं(I) ,तुम(you),आप(you),कोई(someone), कुछ(some) आदि

what is the meaning of sarvnaam?

सर्वनाम शब्द को अगर तोड़कर लिखें तो वह इस प्रकार होगा 

सर्व +नाम 

सर्व अर्थात सभी या सबका 

इस प्रकार इसका शाब्दिक अर्थ  हुआ सभी का नाम। 

जैसे तुम सर्वनाम का प्रयोग किसी  व्यक्तिगत संज्ञा  के लिए प्रयोग नहीं होता है बल्कि हर व्यक्ति के लिए प्रयुक्त कर सकते हैं। 

If you write the word pronoun by breaking it, it will be like this–sarv+naam

sarv means -all   naam means name

Thus, it literally means the name of all.

Just like तुम(you) pronoun can not be used for any individual noun, but every person.

उदाहरण -1.  आलोक कहाँ जा रहे हो? को 

तुम कहाँ जा रहे हो ?   भी बोल सकते हैं

In place of aalok  we can use you(तुम)

2. प्रिया कहाँ जा रही हो ?

तुम कहाँ जा रही हो ?

सर्वनाम एक विकारी शब्द है जो वचन और कारक के अनुसार बदल जाते हैं। The pronoun is a vicious word that changes according to the number and case.

सर्वनाम की संख्या number of pronoun in Hindi

सर्वनाम की संख्या 11 होती है The number of pronouns is 11–

1. मैं(I)     2.तुम(you)    3.आप(you)    4.यह(this)  5.वह (that)    6.जो(who)     7.सो(that)  8.कौन(who)    9.क्या(what)    10.कोई (someone)  11.कुछ(some)  

सर्वनाम की आवश्यकता क्यों पड़ी ? why we need pronoun?

डॉ.  भीमराव अंबेडकर जी का जन्म १४ अप्रैल को हुआ  था। डॉ.  भीमराव अंबेडकर जी भारत देश के पहले कानून मंत्री थे। डॉ.  भीमराव अंबेडकर जी ने देश का संविधान लिखा था। 

Dr. Bhimrao Ambedkar was born on April 14. Dr. Bhimrao Ambedkar was the first Law Minister of India. Dr. Bhimrao Ambedkar ji wrote the constitution of the country.

उपरोक्त अनुच्छेद में डॉ.  भीमराव अंबेडकर जी बार -बार आने से वाक्य अरुचिपूर्ण प्रतीत होता है। Dr. Bhimrao Ambedkar ji appears repeatedly in the above paragraph, the sentence seems uninteresting.

डॉ.  भीमराव अंबेडकर जी का जन्म १४ अप्रैल था। ये  भारत देश के पहले कानून मंत्री थे। इन्होंने   देश का संविधान लिखा था।

इस अनुच्छेद में संज्ञा (डॉ.  भीमराव अंबेडकर जी) के स्थान पर सर्वनाम का प्रयोग करने से अनुच्छेद रुचिकर लगने लगा और सर्वनाम को बोलने या लिखने में समय भी कम लगता है। 

Dr. Bhimrao Ambedkar was born on April 14. He was the first law minister of India. He wrote the constitution of the country.

The use of pronouns in place of the noun (Dr Bhimrao Ambedkar Ji) in this paragraph makes the paragraph seem interesting and the pronoun takes less time to speak or write.

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?How many types of sarvnaam are there?

सर्वनाम के भेद —  सर्वनाम का वर्गीकरण दो आधारों पर किया गया है -1. उत्पत्ति के आधार पर 2. प्रयोग के आधार पर 

The pronoun has been classified on two grounds – 1. Depending on the origin

2. on the basis of use

1. उत्पत्ति के आधार पर –

उत्पत्ति के आधार पर सर्वनामों को दो भागों में बांटा गया है -Pronouns are divided into two parts on the basis of origin.

(i) मूल /मौलिक सर्वनाम –

वे सर्वनाम  शब्द जिसका सार्थक खंडन न किया जा सके, मूल सर्वनाम कहलाते हैं। जिस रूप में सर्वनाम की उत्पत्ति हुई है उन रूपों को मूल या मौलिक सर्वनाम कहते हैं। ये संख्या में 11 होते हैं – मैं,तुम,आप,यह,वह,जो,सो,कौन,क्या,कोई   ,कुछ 

Basic / Original Pronouns – They are pronouns that cannot be segmented meaningfully, are called मूल /मौलिक pronouns. The forms in which the pronoun is originated are called मूल /मौलिक (original or fundamental) pronouns. These are 11 in number – I, you, you, this, that, who, so, who, what, someone, something

जब मूल सर्वनाम वचन और कारक के अनुसार अपना रूप बदलते हैं ,उन्हें यौगिक सर्वनाम कहते हैं।  इन सर्वनामों को दो भागो में बाँट सकते हैं।  जैसे -मैंने(मैं +ने ) ,तुमको (तुम +को ), किसने, उसका आदि। 

(ii)यौगिक सर्वनाम –

yougik sarvnaam –When the original pronouns change their form according to the number and case, they are called यौगिक (compound) pronouns. These pronouns can be divided into two parts. Like – मैंनेI(मैं +ने ) ,तुमको to you (तुम +को ), किसने(who), उसका(his) आदि। 

2. प्रयोग/व्याकरण  के आधार पर-

प्रयोग के आधार पर सर्वनाम 6 प्रकार के होते हैं Depending on the experiment, there are 6 types of pronouns –

(i)पुरुषवाचक सर्वनाम personal pronoun

(ii)निश्चयवाचक सर्वनाम    demonstrative pronoun

(iii)अनिश्चयवाचक सर्वनाम indefinite pronoun

(iv) संबंधवाचक सर्वनाम relative pronoun

(v)प्रश्नवाचक सर्वनाम interrogative pronoun

(vi)  निजवाचक सर्वनाम reflexive pronoun

sarvnam pronoun
sarvnam in hindi and english

(i)पुरुषवाचक सर्वनाम-

जिन सर्वनाम शब्दों प्रयोग व्यक्तियों के नाम के स्थान पर होता है ,उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं हालांकि पुरुष का अर्थ नर होता है लेकिन यहाँ पुरुष का तात्पर्य प्राणी   है जिसमें स्त्री  और पुरुष  दोनों आते हैं।

Personal pronoun–The pronoun words used in place of the person’s name are called masculine pronouns, although पुरुष means male, but here, पुरुष means creature in which both men and women come.

मैं(i),तुम(you),आप(you),यह(he/she) और वह(he/she)  पुरुषवाचक  मूल सर्वनाम हैं। 

इन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग तीन तरह के प्राणियों लिए किया जाता हैThese pronoun words are used for three types of being–

1. बोलने वाले प्राणी या वक्ता के लिए To the talking person or speaker

2. जिस प्राणी से  हम यह बात  कह रहे हैं या सुनने वाले के लिए  या श्रोता के लिए The person we are saying this to, or for the listener

3. जिस प्राणी के बारे में बात कही जाती है The person spoken of

example -1. वह कल मेरे घर आयी थी 

She came to my house yesterday

2.  मेरे पिताजी रोज दफ़्तर जाते हैं

My dad goes to the office every day

पहले उदाहरण में मैं  किसी को बता रही हूँ कि वह कल मेरे  घर आयी थी तो इसमें मैं वक्ता हूँ और जिसको बता रही हूँ वो श्रोता और मेरे पिताजी तीसरे व्यक्ति हैं जिनके बारे में बात हो रही है अर्थात पुरुषवाचक सर्वनाम में तीन प्राणी   होते हैं 

In the first example, I am telling to someone that she came to my house yesterday, in this, I am the speaker and to whom I am telling is the listener and my father is the third person I am talking about. that means, the pronoun consists of three beings.

पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार–पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार  के होते हैंThere are three types of masculine pronouns-

1 .उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम  first person

2. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम second person

3. अन्य  पुरुषवाचक सर्वनाम third person

1 .उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम —

जिन सर्वनाम  शब्दों  का  प्रयोग  बोलने  वाला व्यक्ति  अपने  लिए  करता  है ,उन्हें उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं The pronoun words that a person es to speak for himself are called uttam purushvaachak pronouns.

मूल सर्वनाम मैं उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम है The original pronoun मैं is the uttam purush vachak pronoun.

हम, मेरा ,हमारा ,मुझे आदि यौगिक सर्वनाम हैं We, mine, our, me etc. are compound pronouns

 मैं सर्वनाम की कारक रचना —

सर्वनाम विकारी शब्द है जो वचन और कारक के अनुसार मूल रूप से यौगिक रूप में  परिवर्तित हो जाता है  यह परिवर्तन नीचे तालिका में दिखाया गया है 

variation of मैं (I)-The pronoun is a vicious word which is basically converted into a compound form according to the number and case sign. This change is shown in the table below.

sarvnaam main kaarak rachna
मैं सर्वनाम की कारक रचना
2. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम second person

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग सुनने वाले या जिससे बात  कही जा रही है या श्रोता के लिए किया  है ,उन्हें  मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
The pronouns words that are used for the hearer or the person being spoken to or the listener are called second person or madhyam prushvaachak pronouns.

तू और आप  मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम हैं
तू and आप  are madhyam purushvaachak  pronouns.

तू मूल सर्वनाम की कारक रचना वचन सहित
sarvnaam too kaarak rachna
तू मूल सर्वनाम की कारक रचना वचन सहित
आप(सम्मानपूर्वक)  मूल सर्वनाम की कारक रचना वचन सहित
sarvnaam aap
आप(सम्मानपूर्वक)  मूल सर्वनाम की कारक रचना वचन सहित
3. अन्य  पुरुषवाचक सर्वनाम third person —

जिन सर्वनाम शब्दों  का प्रयोग अन्य व्यक्ति (जिसके बारे में  बात कही जाती  है) के लिए किया जाता है ,उन्हें  अन्य  पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं
The pronoun words that are used for another person (about which they are spoken) are called anya urushvaachak pronouns.

यह और वह अन्य  पुरुषवाचक  मूल सर्वनाम हैं
यह and वह are anya purushvaachak root pronoun.

इनका,उसने , उसको ,इनसे, इन्होंने आदि  अन्य  पुरुषवाचक यौगिक सर्वनाम हैं। 

यह पुरुषवाचक अन्य पुरुष मूल सर्वनाम की कारक रचना वचन सहित
sarvnaam yah
यह पुरुषवाचक अन्य पुरुष मूल सर्वनाम की कारक रचना वचन सहित
 वह पुरुषवाचक अन्य पुरुष मूल सर्वनाम की कारक रचना वचन सहित
sarvnaam vah
वह पुरुषवाचक अन्य पुरुष मूल सर्वनाम की कारक रचना वचन सहित

NOTE -एक ही वाक्य में अगर तीनों पुरुष आए हो तो पहले मध्यम पुरुष फिर अन्य पुरुष और अंत में उत्तम पुरुष का प्रयोग व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है If all three men have come in the same sentence, then first the मध्यम पुरुष then the अन्य पुरुष and finally the उत्तम पुरुष is grammatically pure.

जैसे तुम वह और मैं सोमवार को मिलेंगे
You, he and I will meet on monday

(ii). निश्चयवाचक सर्वनाम —

सर्वनाम के जिस रूप से किसी वस्तु की निश्चितता और दूरी का बोध होता है ,उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं
The form of pronoun which indicates the certainty and distance of an object are called demonstrative pronoun.

यह और वह निश्चयवाचक सर्वनाम हैं जो एकवचन के लिए प्रयोग होता है।  ये और वे,वो इनके बहुवचन रूप हैं। 

This (यह) and that (वह) are demonstrative pronouns used for singular. These(ये ) and those(वे ,वो ), are their plural forms.

यह का प्रयोग पास की वस्तुओं के लिए और वह का प्रयोग दूर की वस्तुओं के लिए किया जाता  है 
यह is used for nearby objects and वह  is used for distant objects.

उदाहरण– यह मेरा घर है
This is my house

वह मेरे रसोई घर की तस्वीर  है।
That  is a picture of my kitchen.

वह उसकी टोपी है। It is his hat.

ये तुम्हारे जूते हैं। These are your shoes.

वह हीरों का हार है That is a diamond necklace

वे सुनील की किताबें हैं Those are Sunil’s books.

(iii) अनिश्चयवाचक सर्वनाम —

जिन सर्वनाम  शब्दों से  किसी व्यक्ति ,वस्तु, या स्थान का  बोध तो हो लेकिन स्पष्टता  न हो,उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते  हैं। 
Pronouns words that indicate a person, object, or place, but do not have clarity, are called indefinite pronouns.

जिन शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति ,वस्तु  या स्थान का पता न चले ,अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
Words that do not reveal a certain person, object or place are called indefinite pronouns.

कोई और कुछ अनिश्चयवाचक मूल  सर्वनाम हैं।
कोई and  कुछ  are indefinite root or main pronouns.

किसी शब्द हमेशा कारक चिह्न के साथ आता है  अतः यह अनिश्चयवाचक यौगिक सर्वनाम है
किसी word always comes with a case  sign, so it is an indefinite compound pronoun.

कुछ सर्वनाम का रूप हमेशा समान  रहता है कुछ का रूप नहीं बदलता  अर्थात यह सर्वत्र कुछ ही रहता है बदलता नहीं है  The form of some (कुछ) pronouns is always the same

कर्ता और कर्म रूप में सर्वनाम कुछ का शुद्ध प्रयोग केवल एकवचन में होता है बहुवचन में वह विशेषण हो जाता है The pure use of the pronoun कुछ  in the form of कर्ता and कर्म  is only in the singular, it becomes an adjective in the plural.

उदाहरण-

1.आज रात मैं  कुछ अच्छा पकाती हूँ Tonight I cook something good

2. कुछ लोग आज तुमसे मिलने आयेंगे Some people will come to see you today

3. कोई शुभ समाचार मिलने वाला हैThere is going to be some good news

4. कुछ अखरोट ले आओ Get some walnuts

5.आजकल एक  नई बीमारी फ़ैल रही है इसलिए कोई बाहर नहीं निकलता है।  Nowadays a new disease is spreading so no one gets out.

6 . किसी का पत्र  आया   है Someone’s letter has arrived

उपरोक्त उदाहरणों में यह निश्चित नहीं हो पा  रहा है कि वह व्यक्ति कौन है या  वस्तु  क्या है ?In the above examples, it is not possible to determine who the person is or what the object is.

कोई सर्वनाम की कारक  रचना  
sarvnaam koi
कोई सर्वनाम की कारक  रचना 

note -जो कोई, सब कोई, हर कोई, और कोई, कोई और,कोई-न-कोई, कोई एक, एक कोई, कोई भी,कोई-कोई , जो कुछ, सब कुछ, और कुछ, कुछ और,कुछ एक, कुछ भी, कुछ-न-कुछ, कुछ-कुछ इत्यादि संयुक्त /यौगिक सर्वनाम हैं। 

(iv) संबंधवाचक सर्वनाम –

जो सर्वनाम शब्द वाक्य में उपस्थित अन्य सर्वनाम शब्दों से संबंध रखते हैं तो उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं Those pronouns that are related to other pronouns in the sentence are called relative pronouns.

यह सर्वनाम दो वाक्यांशों कोजोड़ने का काम  भी करते हैं These pronouns also serve to combine two phrases.

जो और सो(वो) संबंधवाचक  मूल  सर्वनाम हैं
जो and सो(वो) are root relative pronoun.

सो का दोनों वचन सामान होता है

जिसकी, उसकी, जितना, उतना, जैसे ,वैसे आदि संबंधवाचक यौगिक(compound)  सर्वनाम हैं 

जो सर्वनाम की कारक रचना
sarvnaam jo
जो सर्वनाम की कारक रचना

उदाहरण–1. यह उसकी साइकिल है जो कल आया था
This is his bicycle that came yesterday

2..  परीक्षा वो ही विद्यार्थी  दे पायेंगे जिनकी उपस्थिति 80 प्रतिशत होगी। Only those students, whose attendance will be 80 percentage, will be able to take the exam.

4. जो मेहनत करेगा सो फल पायेगा। Whoever works hard will reap the fruits.

5. जैसी करनी वैसी भरनी As you sow, so you shall reap

(v) प्रश्नवाचक सर्वनाम —

जिन शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु, व्यक्ति या  स्थान   आदि के बारे में जानने के लिए या उसके बारे में कोई सवाल पूछने के लिए  किया जाता है, उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
Interrogative pronoun–Words that are used to know about an object, person or place etc. or to ask a question about it is called interrogative pronouns.

प्रश्न पूछने का बोध कराने वाले शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं Words that make sense of asking questions are called interrogative pronouns.

कब ,कहाँ ,कैसे ,कौन ,क्या आदि प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं When, where, how, who, what, etc. are interrogative pronouns

किसने ,किनपर ,किसके लिए आदि यौगिक सर्वनाम हैं ?Who, on whom, etc., are compound pronouns?

उदाहरण 

  1. वह  कब  आयेगा ?When will he come
  1. वह  कहाँ चला गया  ?Where did he go?
  1. वह कैसे आयेगा ?How will it come?
  1. वह  कौन  है ? Who is he ?
  2. वह  क्या है ?what is that ?
कौन सर्वनाम की कारक रचना
sarvnaam kaun
कौन सर्वनाम की कारक रचना

(vi)निजवाचक सर्वनाम –

‘निज’ का अर्थ होता है- स्वयं का और ‘वाचक’ का अर्थ होता है- बताने या बोलने  वाला अर्थात ‘निजवाचक’ का अर्थ हुआ- स्वयं के बारे में बताने वाले सर्वनाम
‘निज ‘ means – own and ‘वाचक ‘ means – to tell or speak means. ‘निजवाचक ‘ means – pronoun referring to oneself.

जो सर्वनाम शब्द वक्ता अपने बारे में बताने के लिए  करता है  उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
Reflexive pronoun–The pronoun which the speaker uses to describe himself is called reflexive  pronoun.

अपने आप, स्वयं ही, खुद, आप आदि निजवाचक(reflexive ) सर्वनाम हैं।
 

निजवाचक सर्वनाम में वक्ता मेरा, मेरी, मेरे  का प्रयोग नहीं करते हैं उसी तरह श्रोता तुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हारे और अन्य आपकी ,आपका आपके आदि का प्रयोग नहीं करते हैं
In the reflexive  pronouns, the speaker does not use मेरा, मेरी, मेरे. In the same way the listeners do not use तुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हा and others आपकी ,आपका आपके etc.

इन  सर्वनामों के साथ अपना, अपनी ,अपने आदि का प्रयोग करना चाहिए You should use अपना, अपनी ,अपने with these pronouns.

यदि आप शब्द का प्रयोग आदर सूचक के अर्थ में ना हो तो कहने वाला व्यक्ति स्वयं के लिए करता है If you do not use the word in the sense of respect, then the person who says it will use it for themselves.

आप का प्रयोग तीनों पुरुषों के साथ होता है
आप are used to all three men

आप  शब्द का प्रयोग दूसरों को सम्मान देने के लिए किया जाता है
The word AAP is used to honor others

आप शब्द विशेषण के रूप में भी प्रयोग होता है आप  also use the word as an adjective

जैसे आप लोग उस कमरे में जाइए You guys go to that room. 

इस वाक्य में आप संकेतवाचक विशेषण के रूप में आया है In this sentence आप  have come as a संकेतवाचक  adjective. 

आप-सा  महान कोई नहीं हैNobody is great like you

इस वाक्य में आप गुणवाचक विशेषण है In this sentence आप is  a qualitative adjective

सार्वनामिक विशेषण और सर्वनाम में अंतर

जब कोई सर्वनाम उस संज्ञा  के साथ आता है जिसके लिए वह प्रयुक्त हुआ है तो वह सार्वनामिक या संकेतवाचक विशेषण बन जाता है When a pronoun comes with a noun for which it is used, it becomes  an adjective.

example -1. यह मेरी किताब है This is my book

इस वाक्य में यह निश्चयवाचक सर्वनाम है In this sentence यह  is a definite pronoun

2. यह किताब मेरी है This book is mine.

इस वाक्य में यह सार्वनामिक या संकेतवाचक विशेषण है In this sentence, यह  is an adjective

जब यह, वह, कोई, कुछ, जो, सो अकेले आते हैं तो सर्वनाम होते हैं और जब किसी संज्ञा  के साथ आते हैं तो विशेषण हो जाते हैं
When thisयह, thatवह, someoneकोई, somethingकुछ, whoजो,सो comes alone are pronouns and when they come with a noun they become adjectives.