Karak in Hindi grammar with examples कारक के प्रकार ,विभक्ति, पहचान

Definition of karak कारक की परिभाषा

Contents hide
6 कारक के कितने भेद होते हैं?

कारक की परिभाषा – वाक्य में  संज्ञा या सर्वनाम जिस रूप (कर्ता, कर्म,करण .. ) में आते हैं, उसे कारक कहते हैं।The form in which a noun or pronoun comes in a sentence is called a case or kaarak.
संज्ञा या सर्वनाम का जो रूप क्रिया से उनका संबंध दर्शाता है कारक कहलाता है।  The form of a noun or pronoun indicating their(noun or pronoun’s) relation to the verb is called case or kaarak.
संज्ञा और सर्वनाम पदों का क्रिया के साथ संबंध बताने वाले रूप को कारक कहते हैं।The form referring to the relation of noun and pronoun terms to the verb is called case or kaarak.
संज्ञा या सर्वनाम का वह रूप जो  वाक्य की क्रिया /अन्य शब्दों के साथ उसके संबंध का बोध कराता है , कारक कहलाता है। The form of a noun or pronoun that makes sense of its relation to the verb / other words of the sentence is called case or kaarak.

 example – 1. सोहन ने मोहन को थप्पड़  मारा
Sohan slapped Mohan 

इस वाक्य में सोहन और मोहन दोनों संज्ञा है, मारा क्रिया है और यह क्रिया सोहन ने की है और इसका प्रभाव मोहन पर पड़ा है।  मैं और को कारक चिन्ह है। In this sentence, both Sohan and Mohan are nouns, मारा  is the verb and this action is done by Sohan and its effect is on Mohan. ने  and को are the case signs.

2. अध्यापक कलम से लिखते हैं। 

The teacher writes with a pen.

3. चिड़िया पेड़ पर बैठी है।The bird is sitting on the tree.

4. वह छिपकली से डरता है। He is afraid of the lizard.

5. सुनो ! यहाँ आओ। listen ! Come here. 

कारक चिन्ह/ क्या है ?–

संज्ञा अथवा सर्वनाम को क्रिया से जोड़ने वाले चिन्ह (शब्द )परसर्ग या विभक्ति या कारक चिन्ह कहलाते हैं।The sign (word) that connects a noun or pronoun to a verb is called a परसर्ग or विभक्ति or कारक चिह्न 

सभी कारकों के रूप को स्पष्ट करने के लिए जो शब्द लगाए जाते हैं उन्हें विभक्तियाँ  कहते हैं।The terms which are applied to clarify the form of all the factors are called vibhakti or parsarg or karak chihn.

कारक व कारक चिह्न case and case sign-

कारक
case 
विभक्ति
case sign 
परसर्ग
postposition
अर्थ meaningपहचान
identification 
कर्ता कारक
nomina
tive
प्रथमा
first 
नेकाम करने वाला
doer
कौन,किसने
who
कर्म कारक
accusa
tive
द्वितीया
second
कोजिस पर क्रिया का प्रभाव पड़े effected nounकिसे ,क्या
what,whom 
करण कारक
instru
ment 
तृतीया
third
से by/withक्रिया का साधन
medium of verb
किससे,किसके द्वारा by whom
संप्रदान
कारक
dative 
चतुर्थी
fourth
के लिए forजिसके लिए  क्रिया की जाए
For which action should be taken
किसके लिए ,किसकोfor whom 
अपादान
कारक
ablative 
पंचमी
fifth 
से fromएक वस्तु का  दूसरे से अलग होना
separation 
कहाँ से
from where 
संबंध कारक 
gentive
षष्ठी
sixth
का ,की ,के ,रा ,री ,रे ,ना ,नी ,ने एक शब्द का दूसरे शब्द से संबंध Relation of one word to anotherकिसका ,तुम्हारा ,अपना
whose 
अधिकरण
कारक
locative
सप्तमी
seventh
में ,पर
in,on
क्रिया का आधार
base of verb
किसमें,किस पर in/on which 
संबोधन
कारक
vocative
case
संबोधन
sambodhan 
हे !,अरे !,ओ!किसी को पुकारना
call someone
किसको
whom

विभक्तियों की विशेषताएँ Characteristics of the case sign  

1. विभक्तियों का कोई अर्थ नहीं होता इसलिए यह स्वतंत्र होती है case signs have no meaning so it is independent.

2. जब विभक्तियाँ  सर्वनाम के साथ आती हैं तो इनके साथ मिलकर अपना रूप बदल लेती हैं। When case signs come with pronouns, they change their form by joining together.

 जैसे- मेरा, उन्हें 

3. विभक्तियाँ हमेशा संज्ञा या सर्वनाम के साथ आती  हैं।case signs  always come with nouns or pronouns.

विभक्तियों के प्रयोग/प्रकार Use / Types of case sign

 — हिंदी भाषा में विभक्तियों का प्रयोग दो तरह से होता है संश्लिष्ट और विश्लिष्ट In Hindi language, case sign is used in two ways.

संश्लिष्ट– जब विभक्तियाँ  सर्वनाम के साथ मिल जाती हैं और एक नया शब्द बनाते हैं तो उसे संश्लिष्ट कहते हैं।When the case sign merges with the pronoun and forms a new word, it is called sanshlisht.

जैसे — हम+के लिए= हमारे लिए 

विश्लिष्ट– संज्ञाओं  के साथ स्वतंत्र रूप से आने वाली विभक्तियाँ  विश्लिष्ट कहलाती हैं। The case sign that come independently with nouns are called Vishlisht.

जैसे – सीता ने ,सोहन ने आदि 

कारक के कितने भेद होते हैं?

वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम 8 रूपों में आता है या कारक आठ प्रकार के होते हैं A noun or pronoun comes in 8 forms in a sentence or there are eight types of case – 

  1. कर्ता कारक nominative case
  2. कर्म कारक accusative  case
  3. करण कारक instrument case
  4. अपादान कारक ablative case
  5. संप्रदान कारक dative case
  6. अधिकरण कारक locative case
  7. संबंध कारक gentive case
  8. संबोधन कारक vocative case

definition of karta karak with example

1. कर्ता कारक की परिभाषा – क्रिया को करने वाली संज्ञा या सर्वनाम कर्ता कारक कहलाते हैं The noun or pronoun that performs the work (verb) is called the nominative case .

जो संज्ञा या सर्वनाम  क्रिया  को करते हैं ,वे कर्ता कारक कहलाते हैं। The noun or pronoun that performs the verb is called the nominative case .

विभक्ति चिन्ह case sign- ने (ne) 

उदहारण – पारुल ने पपीता खाया।

example- Parul ate papaya.

इस वाक्य में खाने का काम पारुल कर रही है इसलिए पारुल कर्ताकारक है In this sentence Parul is doing eating work, so Parul is nominative case.

कर्ता कारक के प्रयोग

कर्ता कारक का वाक्यों में प्रयोग दो प्रकार से होता है nominative case is used in sentences in two ways –

(i)विभक्ति सहित(with case sign)- 

जब कर्ता अपनी विभक्ति के साथ आता है इसे सविभक्ति या प्रत्यय कारक भी कहा जाता है When the doer comes with his owncase sign, it is also known as savibhakti or pratyay karak.

इस रूप को अप्रधान कर्ता कारक कहते हैं This form is called the apradhaan karta karak.

इसमें क्रिया का लिंग, वचन और पुरुष कर्म के अनुसार बदलता है। In this, the gender,number and person  of the verb varies according to the karm (object) .

उदाहण example –

1.पर्व  ने प्रार्थना  को पत्र लिखा parv wrote a letter to the prarthna.

2. दिव्यांशी  ने गरिमा  को चिट्ठी लिखी Divyanshi wrote a letter to Garima.

उपरोक्त वाक्यों में पत्र पुल्लिंग है इसलिए लिखा और चिट्ठी स्त्रीलिंग है इसलिए लिखी शब्द आया In the above sentences, the पत्र is masculine and hence  लिखा  and the चिट्ठी is feminine, hence the लिखी word came.

3. कौस्तुभ ने रसगुल्ला खाया Kaustubh ate rasgulla.

4. पारस और पीयूष  ने  रसगुल्ले खाये Paras and Piyush ate rasgulla.

5. अजीत और अविनाश  ने गाड़ी खरीदी Ajit and Avinash bought the car.

(ii)विभक्ति रहित(without case sign)-

जब कर्ता बिना विभक्ति के आता है तो उसे प्रधान कर्ता कारक या अप्रत्यय कारक भी कहते हैं।When the doer comes without case sign, it is also known as the principal doer or apratyay case.

इसमें क्रिया का रूप कर्ता के लिंग, वचन और पुरुष के अनुसार बदलता है In this, the form of the verb varies according to the gender, number and person of the subject.

उदाहरण -1. सीता गाना गाती है Sita sings a song.

2. राम गाना गाता है Ram sings a song.

इन वाक्यों में क्रिया, सीता और राम अर्थात कर्ता के अनुसार आयी  है In these sentences, verb has come according to Sita and Rama i.e. Karta(doer).

 ने विभक्ति चिन्ह का प्रयोग कहाँ  होता है Where is the  ने case sign used

1. जब वाक्य में क्रिया सकर्मक तथा सामान्य भूत/आसन्न भूत/संदिग्ध भूत/पूर्ण भूत/हेतुहेतुमद भूतकाल में हो तो वहाँ  ने विभक्ति का प्रयोग किया जाता है When the verb in the sentence is transitive and the simple past / recent past / doubtful past / complete past/conditional past is used, then there is ने  used.

(i)राजेश ने नितिन को पीटा– सामान्य भूतकाल

Rajesh beaten Nitin-simple past

(ii)राजेश ने नितिन को पीटा है– आसन्न भूतकाल 

Rajesh has beaten Nitin–recent past

(iii)राजेश ने नितिन को पीटा था –पूर्ण भूतकाल 

rajesh had beaten nitin–complete/absolute past 

(iv)राजेश ने नितिन को पीटा होगा –संदिग्ध भूतकाल 

Rajesh must have beaten Nitin–doubtful past

(v)नितिन ने ठीक से बात की होती तो वह पिटता नहीं–हेतुहेतुमद भूतकाल 

Nitin would have spoken properly,he would not have been beaten.–conditional past.

2. नियम के अनुसार अकर्मक क्रियाओं के साथ ने  का प्रयोग नहीं होता लेकिन नहाना, छींकना, थूकना, खाँसना ऐसी क्रियाएं हैं जिनके साथ ने का प्रयोग होता है।  यह क्रियाएँ  अपवाद हैं। 

According to the rule, ने is not used with intransitive verbs but bathing, sneezing, spitting, coughing are verbs with which ने is used.These are exceptions

उदाहरण- (i)उसने नहा लिया। He took a bath.

(ii)रोहन ने थूका है। Rohan has spit.

(iii)मैंने खाँसा है। I have coughed. 

ने का प्रयोग कहाँ  नहीं होता।Where ने is not used.

1. वर्तमान और भविष्य काल की क्रिया में ने विभक्ति का प्रयोग नहीं किया जाता है। ने case sign is not used in the present and future tenses.

जैसे- राजेश गायेगा। Rajesh will sing

2. कुछ सकर्मक क्रियाएँ  जैसे बकना, बोलना, भूलना के साथ ने  का प्रयोग (सामान्य भूत, आसन्न  भूत, पूर्ण भूत और संदिग्ध भूतकाल)  नहीं होता।Some transitive verbs such as chattering, speaking, forgetting are not used with ने .

 जैसे -हम बैठक में बोले We spoke in the meeting

वह किताब भूल गया He forgot the book

राजेश सुनील की गाड़ी लाया Rajesh brought Sunil’s car

मैं कल नहीं आ सकती I can not come tomorrow

लड़के बारिश में भीगने लगे Boys get wet in the rain

मैं यह कार्य समाप्त कर चुका I have finished this work.

3. अपूर्ण भूत, तात्कालिक भूत, हेतु हेतुमद ( प्रथम रूप) में, ने का प्रयोग नहीं होता है In the incomplete past, the immediate past and conditional past(first form) ने is not used .

4. यदि संयुक्त क्रिया का अंतिम पद अकर्मक हो तो ने का प्रयोग नहीं होता।   ने is not used if the last word of the verb is intransitive.

जैसे- मैं बात करने लगा, इसलिए देर हो गई I started talking,

so got late

5.जिन वाक्यों में लगना, जाना, सकना तथा चुकना सहायक क्रियाएँ  आती हैं तो उनमें ने का प्रयोग नहीं होता In sentences where helping verbs(लगना, जाना, सकना तथा चुकना) occur, ne is not used

जैसे -वह सो चुका He has slept

मैं जूस पीने लगा I started drinking juice

कर्ता कारक के साथ को का प्रयोगUse of को with subject/nominative case

क्रिया चाहिए और संभाव्य भूत (जाना था, करना चाहिए था) में  कर्ता कारक “को” के साथ आता है 

उसको लिखना था He had to write.

रानी को पूजा करनी चाहिए थी The queen should have worshiped.

कर्ता  कारक की पहचान Identification of the nominative case –  

1. अगर वह शब्द (संज्ञा /सर्वनाम ) कौन करता है ? का उत्तर हो तो वह कर्ता कारक होता है If that word Is the answer of “who does it?” then it is a nominative case.

2. प्राकृतिक शक्तियाँ कर्ता कारक  होती हैं। Natural powers are the nominative case.

जैसे – (i)सूर्य  चमकता है The sun shines

(ii)पृथ्वी घूमती हैThe earth rotates

(iii)बादल गरजते हैं Clouds thunder

2.कर्म कारक की परिभाषा Definition of karm karak with example  –

जिन संज्ञा या सर्वनाम पर क्रिया का असर या प्रभाव पड़ता है, उसे कर्म कारक कहते हैं। The noun or pronoun on which has the effect of a verb is called the accusative case. 

क्रिया  का प्रभाव जिन संज्ञा/ सर्वनाम शब्दों पर पड़ता है, उसे कर्म कारक कहते हैं।  The noun or pronoun on which has an effect of the verb is called accusative case.

विभक्ति चिन्ह case sign -को 

उदाहरण- 1. सुजाता सेब  को काट रही है।

Sujata is cutting the apple.

इस वाक्य में काटने का काम सुजाता कर रही है लेकिन प्रभाव सेब  के  ऊपर पड़ रहा है इसलिए सेब  कर्म कारक है।  In this sentence, the work of cutting is done by Sujatha, but the effect is falling on the apple, so the apple is the karma factor.

पहचान identification– अगर वाक्य से आपको क्या और किसको का उत्तर मिल जाता है तो वह कर्मकारक होता है।If you get what and whose answer from the sentence, then it is accusative

example जैसे –

(i)रोहन ने सारिका  को बाजार भेजा Rohan sent Sarika to market

(ii)रोहन ने किसको बाजार भेजा ? का उत्तर है।Whom did Rohan send to the market? Is the answer to.  

(iii)श्याम ने चित्र बनाया Shyam made the picture 

(iv)श्याम ने क्या बनाया  ? का उत्तर है। What did Shyam make? Is the answer to. 

नियम rules-

वैसे तो कर्म कारक का परसर्ग या प्रत्यय “को” होता है। लेकिन कई बार यह बिना “को” के भी आता है।  कर्म कारक को के प्रयोग करने के नियम इस प्रकार हैं generally , the accusative case has a suffix “को”.But sometimes it also comes without a “को”. The rules for using the accusative case are as follows– 

(i) जब वाक्य में कर्म सजीव होता है तब कर्म कारक हमेशा को के साथ आता है।When an object is alive in a sentence, the accusative case always comes with “को”. 

example – सुरेश ने अजय को चाँटा मारा Suresh slapped Ajay

इस वाक्य में सुरेश चाँटा मारने की क्रिया कर रहा है लेकिन उसका प्रभाव अजय पर पड़ रहा है अर्थात अजय सजीव और कर्म कारक है इसलिए इसके साथ को का प्रयोग हुआ है In this sentence, Suresh is doing a slapping action, but this effect is on Ajay, that is, Ajay is alive and accusative case, so को has been used with it.

(ii) निर्जीव कर्म के साथ को का प्रयोग नहीं होता है

 को is not used with inanimate karma

जैसे -माँ  ने खीर बनाई Mother made kheer

राधा ने पत्र लिखा Radha wrote the letter

वह पतंग उड़ा रहा है He is flying kites

खीर,पत्र और पतंग  निर्जीव है, इसलिए “को” नहीं आया है Kheer, letter and kite are inanimate, so “ko” has not come

(iii) दिनों के नाम, तिथियों और समय के साथ को का प्रयोग होता है। जैसे – 3 अक्टूबर को वर्षा का जन्मदिन है October 3 is varsha ‘s birthday. 

रविवार को छुट्टी रहती है Sunday is off

शाम को आ जाना Come in the evening

(iv) बुलाना,कोसना,पुकारना,जगाना,भगाना आदि क्रियाएँ  हमेशा को विभक्ति के साथ आती हैं Activities like calling, cursing, calling, awakening, shooing etc. always come with case sign को.

 example-माँ  बच्चे को पुकार रही है The mother is calling the baby.

मोहन को कोसना बंद करो Stop cursing mohan

सोहन और गीता को भगाने में मोहन ने मदद की Mohan helped Sohan and Geeta drive away

गीता उसको मत जगाना Geeta don’t wake her up

(v) वाक्य में एक से ज्यादा कर्म हो सकते हैं। क्रिया के पास वाला कर्म मुख्य कर्म और बाकी गौण कर्म कहलाते हैं।A sentence may have more than one karma. The karma next to the verb is called main karma and the rest is secondary karma. 

(vi) जब वाक्य में विशेषण संज्ञा के रूप में आता है तो कर्मकारक हमेशा को के  साथ प्रयोग होता है When the adjective in the sentence comes as a noun, the accusative is always used with को 

अपवादexceptionकुछ वाक्यों में को का प्रयोग न  होते हुए भी वे कर्मकारक होते हैं। जैसे अगर वाक्य In some sentences, they are accusative even without the use of को.Like if sentence

(i )दिशाओं, ओर, चारों ओर, पास ,दूर Directions, side, close, far

(ii )जाने के अर्थ में In the sense of going

प्रयुक्त होता है तो कर्म कारक का प्रयोग को के बिना होता है If used, then the accusative case is used without को

(a)विद्यालय के चारों ओर वृक्ष लगे हैं There are trees all around the school

(b)विद्यार्थी विद्यालय जाते हैं Students go to school 

(c)मंदिर के पास जूते मत उतारो Do not take off shoes near the temple

(d)मैं बाजार जाता हूँ I go to the market

note-  जब कर्ता  के साथ ने और कर्म के साथ को आता है तो क्रिया पुल्लिंग और एकवचन होती है। The verb is masculine and singular when the doer comes with the  ने and karma with को .

3. करण कारक की परिभाषा instrument case

जिस वस्तु या साधन या माध्यम की सहायता से क्रिया की जाती है, उसे करण कारक कहते हैं।The object or instrument or medium with which the action is performed is called the instrument case. 

विभक्ति चिन्ह case sign- से from

पहचान प्रत्यय identification- से, के द्वारा, के जरिए, द्वारा, के साथ, के बिना समय,अंग विकार, 2 में तुलना From, through, via, by, with, without, time,physical disability, comparison in 2

नियम rules –

1. साधन या माध्यम या  सहायक के अर्थ में करण कारक का प्रयोग होता है।instrument case is used in the sense of means or medium or helper. 

2. जिन शब्दों से  किसी संज्ञा  की पहचान हो वह करण कारक होता है।Words that identify a noun are instrument case.

example जैसे – 

(i )वस्त्रों से तो वह अधिवक्ता दिखता  है।He looks like an advocate by clothes.  

(ii)गणवेश से वह सरकारी विद्यालय का छात्र लगता है। He seems to be a student of government school by uniform.

3. साथ/साथ-साथ   के अर्थ में करण कारक आता है।The instrument case comes in the sense of along with/together. like-

(i)वह मेरे साथ फिल्म देखने गया था। He went to see the film with me.

4. दो व्यक्तियों में  समानता प्रदर्शित करने के लिए भी करण कारक का प्रयोग किया जाता है।The instrument case is also used to demonstrate similarity between two individuals.  जैसे – 

मोलू भोलू के समान दिखता है Molu looks similar to Bholu 

5. उत्पत्ति सूचक के अर्थ में भी करण कारक का प्रयोग किया जाता है। The instrument case is also used in the sense of origin indicator. जैसे – 

(i)गन्ने के रस से चीनी बनाई  जाती  है।Sugar is made from sugarcane juice.  

(ii)पेड़ से कागज बनाया जाता है। Paper is made from trees.

6. अंग -विकार /विकलांगता वाले वाक्यों में भी करण कारक होता है। Sentences with physical disability also have a instrument case.example-

वह एक आँख से  अंधा है He is blind with one eye

4. संप्रदान कारक की परिभाषा with example Definition of dative case

जिस संज्ञा या सर्वनाम के लिए क्रिया की जाती है ,संप्रदान कारक कहलाता है।The noun or pronoun for which the verb is performed is called the dative case. 

जिस संज्ञा /सर्वनाम के लिए कुछ किया जाए या कुछ  दिया जाए तो वहाँ  सम्प्रदान कारक होता है। The noun / pronoun for which something is done or something is given, there is a dative case.

सम्प्रदान का अर्थ होता है  दान देना
Sampradaan means donating or giving

उदाहरण

1. बच्चों के लिए खिलौने ले आओ। Bring toys for children.

2. मैं माँ के लिए चाय बना रही हूँ I am making tea for mother.

विभक्ति चिह्न -के लिए ,को
case sign- for

पहचान -किसके लिए ,किसको ,जब कोई वस्तु हमेशा के लिए दी जाए
identification–for whom,When an item is given forever 

नियम rules

(i). सदैव के लिए देने के अर्थ में सम्प्रदान कारक आता है  sampradaan case comes in the sense of giving forever

उदाहरण-भूखों को भोजन दो Feed the hungry.

(ii). जब हम किसी को अभिवादन या मंगल कामना  करते हैं तो वह  सम्प्रदान कारक होता है।When we wish someone a greeting or auspiciousness, then that is adative case. 

उदाहरण -गुरूजी को प्रणाम Greetings to Master

(iii). गुस्सा, क्रोध,ईर्ष्या के अर्थ में सम्प्रदान कारक होता है। In the sense of anger, jealousy, there is a dative case. उदाहरण – राधिका रोहन पर क्रोधित है। Radhika is furious at Rohan.

(iv). चाहिए शब्द वाले वाक्य में भी सम्प्रदान कारक होता है। The sentence containing the word चाहिए must also have a dative case. 

उदाहरण – वीणा के लिए किताब चाहिए। A book is needed for Veena.

5. अपादान कारक की परिभाषा with example Definition of ablative case

जिस संज्ञा या सर्वनाम से अलग होने का भाव प्रकट होता है,अपादान कारक कहते हैं। The noun or pronoun from which the sense of separation appears is called the ablative case.

अपादान का अर्थ होता है अलग होना
apaadaan means separation

उदाहरण

पेड़ से आम गिरा Mango fell from the tree.
इस वाक्य में आम पेड़ से अलग हो रहा है।

In this sentence mango is separating from the tree.

विभक्ति चिह्न–  से
case sign- from

पहचान– अलगाव ,डर ,दूरी ,रक्षा तुलना
identification-separation, fear, distance, defense comparison

नियम rules

(i). अलग होने के अर्थ में In the sense of separation

example—वह दिल्ली से दुबई  गया। He went from delhi to dubai

(ii). भय /डर होने के अर्थ में In the sense of fear

example–बच्चा अंधेरे से डरता है The child is afraid of the dark

(iii). शर्माने या लजाने के अर्थ में in the sense of shy

example–मधुरिमा मंच से बोलने में शर्माती  है Madhurima is shy to speak from the stage 

(iv). दूरी होने के अर्थ में In the sense of distance 

example–सूर्य पृथ्वी से दूर है The sun is away from the earth.

(v). आरम्भ या शुरुआत के अर्थ में In the sense of beginning .

example–कल से परीक्षा शुरू होगी। The exam will start from tomorrow.

(vi). दो में तुलना करने में Comparision between two

example–काजल पायल से ज्यादा होशियार है। Kajal is smarter than Payal.

(vii). गिरना,छुपना,हटना,घृणा ,उद्गम ,आलस्य ,जन्म आदि अपादान कारक के अंतर्गत आते हैं।Falling, hiding, shrinking, hatred, origin , laziness, birth etc. come under abolition factor. 

उदाहरण – (a)गंगा हिमालय से निकलती है। The Ganga(river) originates from the Himalayas.

(b)मुझे तुमसे नफरत है I hate you

(c)मीणा छत से गिर गई।  Meena fell from the roof.

6.सम्बन्ध कारक with example definition of gentive case  –

संज्ञा/सर्वनाम का वह रूप जो दूसरे शब्द से सम्बन्ध का बोध कराता है उसे सम्बन्ध कारक कहते हैं The form of a noun / pronoun that makes sense of relation to another word is called gentive case.

उदाहरण

(i)यह मेरी किताब है This is my book.

(ii)उसकी बहन बहुत सुंदर है Her sister is very beautiful.

विभक्ति चिह्न case signका ,की ,के ,रा ,री ,रे ,ना,नी,ने

पहचानकिसकी,किसका ,वाला,वाली
identification–Whose, the one

नियम rules

(i). सम्बन्ध दर्शाने के लिए To show relationship

example–मेरे पिताजी की बहन कल यहाँ आने वाली हैं।My father’s sister is going to come here tomorrow. 

(ii). अधिकार /स्वामित्व प्रकट करने के लिए To show rights / ownership

example-यह मेरा घर  है। This is my house.

(iii). परिमाण   प्रदर्शित करने हेतु To display quantity

example–मुझे दो गज जमीन की जरूरत है I need two yards land.

सौ मील की दूरी एक गांव है At a distance of hundred miles is a village 

(iv). मोलभाव के वाक्यों में In bargain sentences

example–पाँच रुपए की लौकी दो Give a bottle gourd of five rupees.

(v). कृति/रचना वाले वाक्य में In a sentence of opus

example-प्रेमचंद के उपन्यास, वाल्मीकि की रामायण Premchand’s novel, Valmiki’s Ramayana

(vi). निर्माण का साधन बताने हेतु To indicate the means of construction

example-यह पत्थरों  का महल है। 

(vii). मुहावरों में भी सम्बन्ध कारक विभक्तियों का प्रयोग होता है Also in idioms, the gentive case is used.

आँख का अंधा(blind eye) ,दिल का सच्चा(pure heart) ,आँख का तारा(Apple of one’s eye)

note -(a)सर्वनाम होने की  स्थिति  में  सम्बन्ध कारक का रूप  बदल जाता है। In the case of a pronoun, the form of the gentive case changes.

(b)सम्बन्ध कारक सदैव विभक्तियों के साथ आते हैं gentive case always come with case sign.

(c)सम्बन्ध कारक का लिंग और वचन संबंधित शब्द के अनुसार बदलता है। The gender and number of the gentive case vary according to the related word.

7. अधिकरण कारक की परिभाषा with example definition of locative case   

अधिकरण का अर्थ होता है आधार अर्थात संज्ञा/सर्वनाम के जिस  रूप से  क्रिया के होने का आधार पता चलता है,उसे अधिकरण कारक कहते हैं। यह आधार तीन तरह का  होता है -स्थान,समय और भाव adhikaran means base i.e. the form of the noun / pronoun which shows the basis of the verb, it is called thelocative case.

विभक्ति चिह्न case signमें(in) ,पर(on) 

पहचान किसमें , कहाँ पर ,ऊपर ,के ऊपर

identification-In which, where, above,over 

उदाहरण-

किताब मेज पर रखी है। The book is laid on the table.

रसोई में पानी भर गया है। The kitchen is flooded with water.

नियम rules-

(i).मूल्य,भीतर,अंदर,ऊपर,बीच,स्थान,समय,सीमा,निर्धारण  का बोध कराने के लिए अधिकरण कारक का प्रयोग  होता है। a locative case  is used to make sense of price, within, inside, above, middle, place, time, extent, determination.

उदाहरण -(a) बिल्ली घर के अंदर है। The cat is inside the house.

(b)वह घर 10 लाख  में बिक रहा है। The house is selling for 10 lakhs.

(c)ठीक समय पर घर आ जाना। Come home on time

(d)ताजमहल आगरा में है।The Taj Mahal is in Agra.

(e)तुम पगड़ी में एकदम राजा लगते हो। You look like a king in a turban. 

(ii). उत्तमावस्था या सर्वश्रेष्ठता प्रदर्शित करने के लिए अधिकरण कारक का प्रयोग होता है locative case is used to demonstrate superiority.

उदाहरण – गुलाब सभी फूलों में सुन्दरतम है। Rose is the most beautiful of all flowers.

वह अपनी कक्षा का सबसे होशियार विद्यार्थी है। He is the smartest student of his class.  

8. सम्बोधन कारक की परिभाषा with example definition of vocative case  –

जिन शब्दों का प्रयोग किसी को बुलाने ,पुकारने या संबोधित करने के लिए किया जाता है,उन शब्दों को सम्बोधन कारक कहते हैं Words that are used to call, or address someone are called as vocative case.

विभक्ति चिह्न case sign- हे ,अरे ,ओ ,ऐ Hey, o

पहचानसंबोधन शब्द  !

उदाहरण –

1. हे भगवान ! मेरी मदद करो। Hey, God ! help me

2. अरे  ! तुम क्या कर रहे हो। Hey  ! what are you doing.

3. ऐ लड़के ! यहाँ  आओ। you boy ! Come here. 

वाक्य में कारक का क्या क्रम होता है ?What is the sequence of the cases in a sentence?

 यदि किसी वाक्य में सभी कारक उपस्थित होते हैं तो उनका एक निश्चित क्रम होता  हैIf all the cases are present in a sentence, they have a definite sequence-

संबोधन+कर्ता+अधिकरण+संबंध+अपादान+संप्रदान+करण+कर्म

उदाहरण-(i)शिक्षक ने कक्षा में अपनी किताब से प्रियांशु के लिए पेंसिल से चित्र बनाया।The teacher drew a picture with pencil for Priyanshu from his book in the classroom. 

इस वाक्य में 

शिक्षक – कर्ता
teacher-doer/subject/nominative case

कक्षा-अधिकरण
class-locative case

अपनी-संबंध
his-gentive case

किताब -अपादान
book-ablative case

प्रियांशु -संप्रदान
priyanshu-dative case

पेंसिल-करण
pencil-instrument

चित्र -कर्म
picture-accusative case

note – सम्बोधन कारक हमेशा वाक्य के आरम्भ में आता है।The vocative case always comes at the beginning of the sentence.

conclusion

question based on karak for MPSI,UPSI,REET,PATWAR,RO,VDO