question no 1-20
(1)’साकेत ने पुस्तक पढ़ी होगी।’ वाक्य में प्रयुक्त कारक चिह्न है?
‘Saket will have read the book.’
(A) कर्म कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) करण कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (D)
(2) हिन्दी में कितने कारक होते हैं?
How many karak are there in Hindi?
(A) दस ten
(B) नौ nine
(C) सात seven
(D) आठ eight
उत्तर- (D)
(3) ‘गीता ने सीता को मारा ।’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
Geeta beaten Sita.
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (A)
(4) निम्नलिखित में से किस वाक्य में कर्म कारक हैं?
In which of the following sentences are there karm karak ?
(A) वह दिन में आएगा he will come in the day
(B) भूखों को खाना खिलाओ feed the hungry
(C) गंगा हिमालय से निकलती है। The Ganga originates from the Himalayas.
(D) रामू कुत्ते से डरता है। Ramu is afraid of the dog.
उत्तर-(B)
(5) किस वाक्य में अपादान कारक है?
(A) वह गाड़ी से गिर गया he fell out of the car
(B) वह कल जम्मू से लौटा है। He has returned from Jammu yesterday.
(C) हिमालय से गंगा निकलती है The Ganga originates from the Himalayas.
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D)
(6) ‘को’ और ‘के लिए’ किस कारक का चिह्न है? What is the case sign of ‘को’ and ‘के लिए’ ?
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) सम्बन्ध
(D) करण
उत्तर- (B)
(7) ‘प्रत्येक प्रश्न ….. चार संभावित उत्तर दिए गए हैं। रिक्त स्थान में उचित विभक्ति/कारक चिह्न का चयन कीजिए
‘Each question ….. four possible answers are given. Select the appropriate case sign in the blank space
(A) के लिए
(B) में
(C) से
(D) के
उत्तर- (B)
(8) वाक्य में क्रिया का सम्बन्ध किससे होता हैं?What is related to the verb in the sentence?
(A) लिंग
(B) वचन
(C) कारक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
(9) ‘हे ईश्वर ! रक्षा करो।’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
‘Oh God ! protect us.’
(A) कर्ता
(B) अपादान
(C) सम्बोधन
(D) अधिकरण
उत्तर- (C)
(10) ‘वह अगले साल आएगा’ इस वाक्य में कौन-सा कारक है?‘He will come next year’
(A) कर्म कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्बन्ध कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (D)
(11) ‘चारपाई’ पर दादाजी बैठे हैं ‘ इस वाक्य में ‘चारपाई’ किस कारक में है?Grandpa is sitting on the ‘bunk’
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) अधिकरण
(D) कर्म
उत्तर- (C)
(12) रमेश छत से गिर गया इस वाक्य में कारक हैं।Ramesh fell from the roof
(A) सम्बन्ध
(B) अपादान
(C) करण
(D) सम्प्रदान
उत्तर- (B)
(13) पीयूष राम को पीट रहा है, इसमें रेखांकित शब्द में कारक हैं?Piyush is beating Ram
(A) सम्बन्ध
(B) कर्म
(C) कर्ता
(D) अपादान
उत्तर- (B)
(14) ‘भूखे को भोजन दो और प्यासे को पानी ‘ वाक्य किस कारक का है?’Give food to the hungry and water to the thirsty’
(A) सम्प्रदान
(B) अपादान
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण
उत्तर- (A)
(15) कर्ता कारक के लिए प्रयुक्त होने वाला चिन्ह हैं?
(A) ने
(B) के लिए
(C) से
(D) को
उत्तर- (A)
(16) ‘मैं काम से जा रहा हूँ’ वाक्य में ‘से’ कारक चिह्न है?‘I am leaving for work’
(A) संप्रदान
(B) करण
(C) अपादान
(D) अधिकरण
उत्तर- (B)
(17) ‘रमा विद्यालय से घर जाती है’ में कारक हैं?‘Rama goes home from school’
(A) अपादान
(B) कर्त्ता
(C) कर्म
(D) सम्बन्ध
उत्तर- (A)
(18) पेड़ से पत्ता गिरा। उपरोक्त वाक्य में कारक बताइए?Leaf fell from the tree.
(A) सम्प्रदान कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) कारण कारक
उत्तर- (C)
(19) ‘वृक्ष पर कौए बैठे हैं। इस वाक्य में ‘वृक्ष ‘ पद में कौन-सा कारक है?‘Crows are sitting on the tree.
(A) करण
(B) अपादान
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण
उत्तर- (D)
(20) निम्न शब्द में अधिकरण-कारक का प्रयोग हुआ?
(A) वाहनारूढ़
(B) सत्ताधीश the incumbent
(C) गंगाजल gangaajal holy water
(D) रेखाचित्र Sketch
उत्तर- (A)
question no 21-40
(21) बिल्ली कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन सा कारक हैं?The cat is afraid of the dog.
(A) अपादान कारक
(B) करण कारक
(C) कर्म कारक
(D) सम्बोधन कारक
उत्तर- (A)
(22) ”ऐ माखन ! यहाँ आओ” इस वाक्य में कौन सा कारक हैं?“O makhan ! Come here”
(A) अधिकरण कारक
(B) सम्बोधन कारक
(C) कर्त्ता कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (B)
(23) ‘कुर्सी पर मास्टर जी बैठे हैं’ इस वाक्य में ‘कुर्सी’ शब्द किस कारक में हैं?‘Masterji is sitting on the chair’
(A) करण कारक
(B) सम्प्रदान
(C) संबंध
(D) अधिकरण
उत्तर- (D)
(24)लोगों ने शोरगुल करके डाकुओं को भगाया। उपरोक्त वाक्यों कारक बताइए?People made noise and drove the bandits away.
(A) कर्त्ता कारक
(B) करण कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्म कारक
उत्तर- (D)
(25) ‘वह मुझसे अलग रहता है’। रेखांकित शब्द के आधार पर बताइए कि यहाँ कौन-सा कारक हैं?‘He lives apart from me’.
(A) सम्प्रदान
(B) अपादान
(C) करण
(D) अधिकरण
उत्तर- (B)
(26) ‘राहुल की भैंस चरती है’ वाक्य में कौन-सा कारक हैं?’Rahul’s buffalo grazes’
(A) कर्त्ता
(B) कर्म
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण
उत्तर- (C)
(27) ‘मैं पाँच सेकंड में आ रहा हूँ’ में कौन-सा कारक है?‘I’m coming in five seconds’
(A) कर्त्ता कारक
(B) सम्बन्ध कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (D)
(28) ‘पेड़ से पत्ते गिरते हैं’ में कौन-सा कारक है?‘The leaves fall from the tree’
(A) कर्त्ता
(B) सम्प्रदान
(C) अपादान
(D) अधिकरण
उत्तर- (C)
(29) ‘उस जगह पर शादी होने जा रही है।’ रेखांकित पद में कौन सा परसर्ग हैं?‘The wedding is going to happen at that place.’
(A) करण
(B) अधिकरण
(C) संप्रदान
(D) अपादान
उत्तर- (B)
(30) ‘साँप बिल से बाहर निकला’- में कौन-सा कारक हैं?‘The snake got out of the bill’
(A) सम्प्रदान कारक
(B) अपादान कारक
(C) करण कारक
(D) सम्बन्ध कारक
उत्तर- (B)
(31) ‘राम और श्याम आगरा से झाँसी को गए। इस वाक्य में ‘से’ कौन सा कारक है?Ram and Shyam went from Agra to Jhansi.
(A) करण
(B) कर्त्ता
(C) अपादान
(D) संप्रदान
उत्तर- (C)
(32)राजा सेवक को दान देता है, वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?the king donates to the servant
(A) कर्म कारक
(B) सम्बन्ध कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्त्ता कारक
उत्तर- (C)
(33) निम्न में अधिकरण कारक का परसर्ग(case sign) कौन-सा हैं?
(A) पर
(B)में
(C) कोई नहीं
(D) दोनों
उत्तर- (D)
(34) निम्नलिखित में से कर्ता कारक वाला वाक्य छाँटिए?
(A) मोहन को जाना है।Mohan has to go.
(B) शीला को रोटी खिलाओ।Feed bread to Sheela .
(C) शाम को मत आना।Don’t come in the evening.
(D) विमा को पुस्तक दे दो।Give the book to Vima.
उत्तर- (A)
(35)’हाथी झूम रहा है’ ?वाक्य में कौन-सा कारक है?‘The elephant is swinging’
(A) कर्ता कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (A)
(36) ‘रानी दासी को उपहार देती है ‘ वाक्य में कौन-सा कारक है?‘The queen gives a gift to the maidservant’
(A) कर्म कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (C)
(37) मुख्य अतिथि के सम्मान में यह आयोजन किया गया है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द में कारक बताइये?The event has been organized in honor of the chief guest.
(A) अधिकरण
(B) कर्ता
(C) कर्म
(D) सम्प्रदान
उत्तर- (A)
(38) ”लीला शीला से सुंदर है।” इस वाक्य में कौन-सा कारक हैं?“Leela is prettier than Sheela.”
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) संबंध कारक
उत्तर- (B)
(39) ‘मैंने बच्चे के लिए खिलौने खरीदे।’ इस वाक्य में कारक का प्रकार बताइए?‘I bought toys for the child.’
(A) अपादान
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) कर्त्ता
उत्तर- (C)
(40) वाक्य में जिस शब्द से क्रिया के साधन का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं?What is the word in a sentence that denotes the medium of a verb called?
(A) संबंध कारक
(B) अपादान कारक
(C) करण कारक
(D) संप्रदान कारक
उत्तर- (C)
question no 41-60
(41)”बच्चे बस से पाठशाला जाते हैं।” इस वाक्य में कौन-सा कारक हैं?“The children go to school by bus.”
(A) अपादान
(B) सम्प्रदान
(C) कर्म
(D) करण
उत्तर- (D)
(42) ‘में ‘ किस प्रकार का परसर्ग हैं?
(A) संप्रदान
(B) अपादान
(C) संबंध
(D) अधिकरण
उत्तर- (D)
(43) माँ का लड़का कहाँ गया? उद्देश्य का विस्तार भेद लिखिए?Where did the mother’s boy go?
(A) विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) संबंध कारक
(D) वाक्यांश
उत्तर- (C)
(44) ‘ठीक समय पर आ जाना’ में कौन-सा कारक हैं?come on right time.
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
उत्तर- (D)
(45) ‘मछली पानी में रहती हैं’ इस वाक्य में कौन सा कारक है ?‘Fish live in water’
(A) संबंध
(B) कर्म
(C) अधिकरण
(D) अपादान
उत्तर- (C)
(46) ‘राधा कृष्ण की प्रेमिका थीं’ किस कारक का उदाहरण हैं?
(A) करण
(B) संबंध
(C) कर्त्ता
(D) कर्म
उत्तर- (B)
(47) ‘गरीबों को दान दो’ ‘गरीब’ इस वाक्य में की चिह्न किस कारक की ओर संकेत करता हैं?‘Give charity to the poor’
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान
उत्तर- (C)
(48) ‘बालक छुरी से खेलता है’ छुरी किस कारक का उदाहरण है?‘The boy plays with a knife’
(A) करण
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) कर्म
उत्तर- (A)
(49) सम्प्रदान कारक का चिह्न किस वाक्य में प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) वह फल बेचता है।He sells fruits.
(B) उसने माली को बहुत सताया था।He had tormented the gardener a lot.
(C) प्यासे को पानी देना चाहिए।Water should be given to the thirsty.
(D) अंशु स्कूल से आई है।अंशु स्कूल से आई हैं।
उत्तर- (C)
(50) किस वाक्य में करण कारक का चिह्न प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) लड़की घर से निकलने लगी हैं।The girl has started leaving the house.
(B) बच्चे पेंसिल से लिखते हैं।Children write with pencil.
(C) पहाड़ से नदियों निकली हैं।Rivers have come out of the mountain.
(D) बन्दर पेड़ पर रहता हैं।Monkeys live on trees.
उत्तर- (B)
(51) किस वाक्य में कर्म-कारक का चिह्न आया हैं?
(A) सोहन को जाने दो।Let Sohan go.
(B) पिता ने पुत्र को पीटा ।The father beat the son.
(C) सेठ ने नंगे को वस्त्र दिए।Seth gave clothes to Naked.
(D) मैं आपकी शरण में खुश हूँ।I am happy in your shelter.
उत्तर- (B)
(52) अपादान कारक किस वाक्य में आया है?
(A) हिमालय पहाड़ सबसे ऊँचा है।The Himalaya mountain is the highest.
(B) वह जाति से वैश्य हैं।He is a Vaishya by caste.
(C) लड़का छत से कूद पड़ा था।The boy had jumped off the roof.
(D) वह दया का सागर हैं।He is the ocean of mercy.
उत्तर- (C)
(53) इनमें से किस वाक्य में ‘से’ चिह्न कर्त्ता के साथ हैं?
(A) वह फुटबॉल से खेलता है।He plays with football.
(B) मुझसे खाया नहीं जाता।i can not eat.
(C) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।Leaves fall from the tree.
(D) सुंदरता से उसका हृदय गदगद हो गया।His heart became happy with beauty.
उत्तर- (B)
(54) कौन-सा वाक्य सम्प्रदान को स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त करता हैं?
(A) भिखारी को कपड़े दो।Give clothes to the beggar.
(B) धोबी को कपड़े दो।Give clothes to the washerman.
(C) राम को जाने दो।Let Ram go.
(D) लीला को सोने दो।Let Leela sleep.
उत्तर- (A)
(55) ‘वह पब्लिक के हाथों” मारा गया’ इस वाक्य में रेखांकित पद में कौन सा कारक है?’He was killed by the hands of the public’
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान
उत्तर- (B)
(56) राम ने रोटी खाई कौन से कारक का उदाहरण है?Ram ate bread
(A) करण कारक
(B) कर्म कारक
(C) संबंध कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (D)
(57) लोगों ने चोर को पीटा में कौन सा कारक है?people beat up the thief
(A) कर्ता कारक
(B) करण कारक
(C) कर्म कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (C)
(58) वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है, कौन सा कारकहै ?He cuts trees with an axe.
(A) कर्म कारक
(B) करण कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (B)
(59) संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से किसी अन्य शब्द के साथ संबंध या लगाव प्रतीत हो उसे कहते हैं?The form of a noun or pronoun that appears to be related or attached to another word is called?
(A) अपादान कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) संबंध कारक
उत्तर- (D)
(60) कारक का अर्थ होता है?What does karak mean?
(A) कराने वाला
(B) करने वाला
(C) बताने वाला
(D) किया जाने वाला
उत्तर- (B)
question no 61-80
(61) रमेश दूध पीता है में कारक बताइये ?Ramesh drinks milk
(A) कर्म कारक
(B) कर्ता कारक
(C) संबंध कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (A)
(62) करण का शाब्दिक अर्थ क्या है?What is the literal meaning of Karan?
(A) साध्य
(B) साधना
(C) साधन
(D) उद्देश्य
उत्तर- (C)
(63)धीरे से बोलो, दीवार के भी कान होते हैं। पंक्ति में कौन-सा कारक हैं?Speak softly, even a wall has ears.
(A) करण कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (A)
(64) अपना कार्य स्वयं करें इसमें कारक है?do your own work
(A) संबंध कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) करण कारक
(D) कर्म कारक
उत्तर- (A)
(65) करण का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) साध्य
(B) साधना
(C) साधन
(D) उद्देश्य
उत्तर- (C)
(66) ‘गंगा हिमालय से निकलती है।’ वाक्य में कौन सा कारक है?The Ganga originates from the Himalayas.
(A) करण कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) संबंध कारक
उत्तर- (C)
(67) किस वाक्य में अपादान कारक है?
(A) बच्चे बस से विद्यालय जाते है।Children go to school by bus.
(B) एक अप्रैल को परीक्षा होगी।The exam will be held on April 1.
(C) गंगा हिमालय से निकलती है।The Ganges originates from the Himalayas.
(D) राम ने दो लाख रुपयों से व्यापार शुरू किया।Ram started the business with two lakh rupees.
उत्तर- (C)
(68) सुन्दरलाल बहुगुणा ने ‘चिपको आन्दोलन’ चलाया। रेखांकित शब्द का कारक बताइए?Sunderlal Bahuguna started the ‘Chipko Movement’.
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (B)
(69) स्वाति को बी.एड. करना ही होगा, कौन-सा कारक है?Swati must have to do B.ed.
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) संबंध कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (B)
(70) वाक्य में जिस साधन या माध्यम से क्रिया संपन्न होती है, उसे क्या कहते हैं?What is the means by which a verb is performed in a sentence called?
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (C)
(71)तोता डाली पर बैठा है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?The parrot is sitting on the branch.
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) अधिकरण
(D) कर्ता
उत्तर- (C)
(72) मेंढक को पत्थर से मत मारो। पत्थर का कारक बताइए?Don’t hit the frog with a stone.
(A) अधिकरण
(B) संबंध
(C) कर्म
(D) करण
उत्तर- (C)
(73) जहाँ भी रहो, ख़ुशी से रहो, यही मेरा आर्शीवाद है। वाक्य में कौन-सा कारक हैं?Wherever you are, live happily, this is my blessing.
(A) करण कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (A)
(74) देवेन्द्र मैदान में खेल रहा है’ पंक्ति में कौन-सा कारक है?Devendra is playing in the field.
(A) कर्म कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (D)
(75) पूनम आयूष को खीर खिलाने लगी। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Poonam started feeding kheer to Aayush.
(A) सम्प्रदान कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (A)
(76)हमें अपने पड़ोसी से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। पंक्ति में कौन-सा कारक है?We should not be jealous of our neighbor.
(A) संबंध कारक
(B) कर्ता कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (C)
(77) राम शबरी से मिलने को आए थे। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Ram had come to meet Shabari.
(A) करण कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (B)
(78) चार दिनों की चाँदनी फिर अँधेरी रात। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (C)
(79) भावना ने गरीबों को कपड़े दिए। रेखांकित शब्द का कारक बताइए?Bhavna gave clothes to the poor.
(A) संबंध कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (B)
(80) रावण के वास्ते ही रामावतार हुआ था। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Rama incarnation took place for the sake of Ravana.
(A) संबंध कारक
(B) कर्ता कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (D)
question no 81-105
(81) दशरथ को राम के बिछोह में कुछ नहीं भाता था, कौन-सा कारक है?Dasharatha did not like anything in Rama’s separation.
(A) सम्प्रदान कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (A)
(82) बुद्धिमान शत्रु बुद्धिहीन मित्रों से कहीं अच्छा होता हैं। वाक्य में कौन-सा कारक है?Intelligent enemies are better than unintelligent friends.
(A) अपादान कारक
(B) कर्ता कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (A)
(83) विद्या और बुद्धि से हीन मानव पशु से भी बदतर है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?A man inferior to knowledge and intelligence is worse than an animal.
(A) कर्ता कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (B)
(84) दूधो नहाओ, पूतो फलो। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (C)
(85)घोड़े पर चढ़नेवाला हर कोई घुड़सवार नहीं हो जाता। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Not everyone who rides a horse becomes a horseman.
(A) अपादान कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) संबंध कारक
उत्तर- (C)
(86) अपने दही को कौन खट्टा कहता हैं। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Who calls his curd sour?
(A) कर्म कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) संबंध कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (C)
(87) मुख्य मंत्री ने बाढ़-पीड़ितों के लिए अनाज और कंबल बँटवाए। रेखांकित युग्म का कारक बताइए?The Chief Minister distributed food grains and blankets for the flood victims.
(A) करण कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (B)
(88) आज भी दूध-का-दूध और पानी-का-पानी होता है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Even today there is milk-of-milk and water-of-water.
(A) अधिकरण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (C)
(89) मछली जल में रहती हैं। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Fish live in water.
(A) अधिकरण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (A)
(90) स्थलीय जीवों में हाथी सबसे बड़ा पशु है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Elephant is the largest animal among terrestrial animals.
(A) सम्प्रदान कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (D)
(91) पहाड़ों में हिमालय सबसे बड़ा और ऊँचा है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?The Himalayas are the largest and highest of the mountains.
(A) अपादान कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) संबंध कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (D)
(92) भीम के पुत्र घटोत्कच ने कौरवों के दांत खट्टे कर दिए। वाक्य में कौन-सा कारक है?Bhima’s son Ghatotkacha soured the Kauravas’ teeth.
(A) अधिकरण कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (B)
(93) भाइयों एवं बहनों ! इस सभा में पधारे मेरे सहयोगियो ! मेरा अभिवादन स्वीकार करें। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Brothers and Sisters! Come to this meeting my colleagues! Please accept my greetings.
(A) अपादान कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) संबोधन कारक
उत्तर- (D)
(94) देवियो और सज्जनो ! इस सभा में आपका स्वागत है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?Ladies and Gentlemen! Welcome to this meeting.
(A) संबोधन कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (A)
(95) आज भी संसार में करोड़ों लोग ‘भूखों’ मर रहे हैं। रेखांकित का कारक बताइए?Even today, crores of people are dying of ‘starvation’ in the world.
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (D)
(96) ऐ रमेश ! यहाँ आओ। इस वाक्य में कौन सा कारक है?Oh Ramesh! Come here.
(A) अधिकरण
(B) कर्ता
(C) संबोधन
(D) करण
उत्तर- (C)
(97) सुनील ने पापा के लिए मिठाई लाया। इस वाक्य में कौन सा कारक है?Sunil brought sweets for Papa.
(A) सम्प्रदान कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (A)
(98) किस विकल्प में सम्प्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ हैं?
(A) बच्चों के लिए खिलौने लाओbring toys for kids
(B) दीवार से घड़ी गिर गयीclock fell from the wall
(C) हिमालय से गंगा निकलती है The Ganga originates from the Himalayas
(D)बस्ते का रंग नीला है the color of the bag is blue
उत्तर- (A)
(99) किस वाक्यांश में संबंध कारक है?
(A) विद्यालय में In school
(B) गिरधर की एक पुस्तक a book by girdhar
(C) कुछ समय से for some time
(D) सुरक्षित रखी है is kept safe
उत्तर- (B)
(100) अमेरिका ने भारत को आर्थिक सहायता दी वाक्य में कौन सा कारक है?America gave financial aid to India
(A) अपादान
(B) कर्ता
(C) संप्रदान
(D) करण कारक
उत्तर- (C)
(101)बेर की झाड़ी से बूंद मेरे हाथ पर आ गिरी रेखांकित में कारक हैA drop from the plum bush fell on my hand
(A) अपादान
(B) कर्ता
(C) संप्रदान
(D) करण कारक
उत्तर- (A)
(102)हिमगिरि के हिम से में कारक है snow from snowmountain
(A) अधिकरण कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (B)
(103)“प्रशान्त खेल रहा है।” वाक्य में कारक बताइये
Prashant is playing
(A) अधिकरण कारक
(B) कर्ता कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (B)
(104)प्रशांत मैदान में खेल रहा है में कौन सा करक है
Prashaant is playing in the field.
(A) अधिकरण कारक
(B) कर्ता कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (A)
(105)धीरा धुन गुनगुना रहा था दिए गए वाक्य में कर्ता कारक कौन सा शब्द है
Dheera was humming the melodious tune
(A) धीरा
(B) धुन
(C) दोनों
(D) नहीं
उत्तर- (A)