Learn Hindi grammar through English

हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है और हिंदी भाषा व्याकरण , हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

hindi middle east

Grammar

Note-icon

वर्णमाला

वर्ण उस मूल ध्वनि को कहते हैं, जिसके खंड या टुकड़े नहीं किये जा सकते।

hindi middle east

वर्तनी

वर्तनी की परीभाषा

hindi middle east

विराम चिन्ह

भित्र-भित्र प्रकार के भावों और विचारों को स्पष्ट करने के लिए जिन चिह्नों का प्रयोग वाक्य के बीच या अंत में किया जाता है, उन्हें ‘विराम चिह्न’ कहते है।

hindi middle east

पर्यायवाची

‘पर्याय’ का अर्थ है- ‘समान’ तथा ‘वाची’ का अर्थ है- ‘बोले जाने वाले’ अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

hindi middle east

विलोम

एक़-दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द विलोम कहलाते है।

hindi middle east

पत्र-लेखन

पत्र (letters) ह्रदय के विभित्र पटलों को खोलते हैं।

hindi middle east

कहानी-लेखन

जीवन की किसी एक घटना के रोचक वर्णन को ‘कहानी’ कहते हैं।

hindi middle east

निबन्ध

यहाँ विभिन्न प्रकार के निबन्ध दिये गये हैं।

hindi middle east

संज्ञा

संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते है जिससे किसी वस्तु भाव और जीव के नाम का बोध हो।

hindi middle east

सर्वनाम

जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते है।

hindi middle east

विशेषण

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बताते है उन्हें विशेषण कहते है।

hindi middle east

क्रिया

जिन शब्दों से किसी काम के करने या होने का ज्ञान हो उसे क्रिया कहते है।

hindi middle east

समास

कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक अर्थ प्रकट करना ‘समास’ कहलाता है।

hindi middle east

रस

काव्य को पढ़ने या सुनने से जिस आनंद की अनुभूति होती है, उसे ‘रस’ कहा जाता है।

hindi middle east

काल

क्रिया के जिस रूप से कार्य करने या होने के समय का ज्ञान होता है उिसे ‘काल ‘कहते है।

hindi middle east

कारक

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) सम्बन्ध सूचित हो, उसे (उस रूप को) ‘कारक’ कहते हैं।

hindi middle east

तत्सम-तद्भव शब्द

हिन्दी भाषा का विकास संस्कृत भाषा से हुआ है। अतः इसी भाषा से सीधे शब्द हिन्दी में आये हैं। इन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।

hindi middle east

अव्यव

जिन शब्दों के रूप में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नही होता है, उन्हें अव्यय कहते है।

hindi middle east

उपसर्ग

उपसर्ग उस शब्दांश को कहते है ,जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है।

hindi middle east

प्रत्यय

प्रत्यय वह शब्दांश है, किसी शब्द के अन्त में जोड़ा जाता है।

hindi middle east

संधि

संधि में पदों को मूल रूप में पृथक कर देना संधि विच्छेद है।

hindi middle east

अलंकार

काव्य अथवा भाषा को शोभा बनाने वाले मनोरंजक ढंग को अलंकार कहते है।

hindi middle east

छंद

वर्णो या मात्राओं के नियमित संख्या के विन्यास से यदि आहाद पैदा हो, तो उसे छंद कहते है।

hindi middle east

वचन

शब्द के जिस रूप से एक या एक से अधिक का बोध होता है, उसे हिन्दी व्याकरण में ‘वचन’ कहते है।

hindi middle east

लिंग

संज्ञा के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु की जाति (स्त्री या पुरूष ) के भेद का बोध होता हो, उसे लिंग कहते है।

hindi middle east

वाक्य विचार

वह शब्द समूह जिससे पूरी बात समझ में आ जाये, ‘वाक्य’ कहलाता हैै।

Sarita Kambrij

I am Sarita Kambrij, author of Hindimiddleeast.com and dubailifestylehindi. I am an engineer by education and blogger by passion who loves to know and share about wonders .

LATEST POST

Stay Connected